Haryana News: करनाल में 4 मई को होगी जोगी समाज महासमागम, पहुंचेगी ये हस्तियां

YOGI

चंडीगढ़: आगामी चार मई को करनाल में जोगी समाज का महासमागम होगा। चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आवास संत कबीर कुटिया पर हुई जोगी समाज हरियाणा की बैठक में यह निर्णय लिया गया।ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत रेवाडी में गैंगस्टर्स के घरों में रेड

बैठक में अलवर के सांसद महंत योगी बालक नाथ एवं भारतीय जनता पार्टी में जोगी समाज के पदाधिकारियों के अलावा हरियाणा जोगी समाज हरियाणा के सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

समागम में हरियाणा के मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे वहीं बाबा बालक नाथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें । यह कार्यक्रम समाज में उन्नति एवं प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे।

गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस मनाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय नाथ सम्प्रदाय की भेख का विषय है, यह भेख तय करके बताएं, जिस पर महंत योगी बालक नाथ जी ने कहा कि अगले महीने भेख की बैठक होगीं।हरियाणा में 78 पूर्व सरपंचों पर लटकी तलवार: 7 साल में खूब किए घोटाले

जिसमें यह निर्धारित किया जाएगा की महायोगी गोरक्षनाथ जी का प्रकट दिवस कब मनाया जाए, उसके बाद में यह पूरे देश में एक दिन मनाया जाएगा,  भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरपंच जयवीर योगी ने बताया कि योगी अनुप नाथ ने मुख्यमंत्री को एक जोगी समाज पर एक रिसर्च रिपोर्ट सौंपी, जिसमें समाज की जनसंख्या, कुल वोट, आर्थिक, सामाजिक, नौकरी व राजनैतिक स्तर क्या है।

ये रहे मौजूद: इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सूरज भान जोगी, पवन जोगी, डा सतीश जोगी, चरण सिंह जोगी, मनोज सरपंच सांवड, तेजपाल जोगी, कैप्टन सुभाष जोगी, सतपाल जोगी, एडवोकेट पवन रावल, डा कृष्ण जोगी बुटाना,डा मोनू जोगी , रेवाडी से राजू, धारूहेडा से धर्मपाल व हिसार से रामेहर आदि समाज के लोग उपस्थित थे ।