नई दिल्ली, भारतीय सेना में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए इंडियन आर्मी हरियाणा में भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है. यह भर्ती रैली हरियाणा के युवाओं के लिए साल 2022 में 9 जनवरी से 24 जनवरी के बीच हिसार मिलिट्री स्टेशन में आयोजित होगी.
हरियाणा के इन जिलों के युवा ले सकेंगे भाग
बता दें कि इस रैली में हरियाणा के हिसार, फतेहपुर, जिंद और सिरसा जिलों के युवा हिस्सा ले सकेंगे. इस भर्ती रैली के जरिए भारतीय सेना में सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल कैटेगरी के पदों को भरा जाएगा.
13 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर को एडमिट कार्ड
रैली में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 13 अगस्त 2021 है और एडमिट कार्ड 25 दिसंबर 2021 से जारी किए जाएंगे.
जानें किस पद के लिए क्या है योग्यता
सिपाही जनरल ड्यूटी पद के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 45 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. जबकि अभ्यर्थी की आयु 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए.
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल पद के लिए अभ्यर्थी को 60 फीसदी नंबरों के साथ किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा हर विषय में 50 फीसदी नंबर अनिवार्य है. अभ्यर्थी की उम्र 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए.
सिपाही टेक्निकल पद के लिए अभ्यर्थी को 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय में पास होना जरूरी है एवं हर विषय में 40 फीसदी नंबर होना जरूरी है. अभ्यर्थी की उम्र 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए.