Political News: हरियाणा में जेजेपी का सूपड़ा साफ, राजस्थान में तलाश रही जमीन-पूर्व CM हुड्डा

ex cm bhupender hooda
Spread the love

हरियाणा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेजेपी का 2024 के विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए वो राजस्थान में जमीन तलाश करने की तैयारी में जुटे है.Haryana: रेवाडी डिपो से जयपुर और चढीगढ संचालित होगी 10 वोल्वो AC बसे

कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत गढ़ी सांपला किलोई के गांव में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-जेजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दी है.BHUPENDR HOODA

उन्होंने कहा कि जेजेपी का 2024 के विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए वो राजस्थान में जमीन तलाश करने की तैयारी में जुटे है.

जेजेपी द्वारा राजस्थान में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. जिसको लेकर जेजेपी संगठन को तैयार करने में जुटी हुई है. हुड्डा ने कहा बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार ने प्रदेश के हालात खराब कर दिए है.

Rewari: बातों में उलझाकर बुजुर्ग से ठगे 50 हजार रुपये, घर पहुंचने पर लगा ठगी का पता
नोकरी के नाम पर लूट: हरियाणा सरकार आजकल पोर्टल वाली सरकार बन चुकी है। प्रदेश में बेरोजगारी का तो ऐसा आलम है कि एक चपरासी के पद के लिए भी हाई क्वालीफायर बच्चे फार्म भर रहे हैं.

गठबंधन केवल स्वार्थ का: हरियाणा मे बीजपीी-जेजेपी का गठबंधन प्रदेश हित का नहीं केवल स्वार्थ का गठबंधन है. दोनो अपने स्वार्थ पर लोगो को लूट रहे है.