रेवाडी: जाटूसाना स्थित शिव मोहन गोशाला में चल रहे राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर मेजर डॉ. टी.सी. राव, पूर्व सैनिक, ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण के संयोजक, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।Rewari crime: पहले मांगी थी रंगदारी, नही दी तो मारपीट कर लूट ले गए 25 हजार नकदी
प्रातः कालीन सत्र में पतंजलि योगपीठ रेवाड़ी योगाचार्य दयाराम आर्य ने स्वयंसेवकों को योगासन व प्राणायाम के बारे में बताया और अभ्यास भी कराया। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।
छात्रा तनु को बेस्ट वालिंटियर चुना गया। डॉ. प्रवीण कुमार ने गोशाला के प्रधान रविंद्र आशावादी का शिविर के इन सात दिनों में सहयोग के लिए आभार जताया।
Spots News: पूजा यादव Dharuhera ने फिर लहराया परचम, नेशनल पेरा ऐथलिट चेंपियनशीप में जीते तीन गोल्ड
राजकीय महाविद्यालय जाटूसाना के समस्त स्टाफ ने मिलकर गोशाला में 5100 रुपए की दान राशि दी। गोशाला प्रधान रविंद्र आशावादी, उपप्रधान हंसराज यादव, कैशियर उमेद सिंह व सेवक संजय, अजय ने भी स्वयंसेवकों के कार्यों को सराहा।
















