Haryana Crime: अनजान को हाईवे पर Lift देना पडा महंगा, चालक को ही चढा दिया बलि

MURDER NH

केमिकल से भरा टैंकर लूटने के लिए की थी हत्या, तीसरा भी धरा गया
धारूहेडा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के निकट केमिकल से भरे टैंकर की चालक की हत्या मे शमिल तीसरे आरोपित को सेक्टर छह पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपित की पहचावन शहजानपुर की नई बस्ती भौती किलापुर के रहने वाले रितेश के रूप मे हुई है।Haryana news: रेवाडी की आरतीराव बनी SDM, किया स्वागत

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात सूचना मिली कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के पास सर्विस लेन पर जाम के बीच एक केमिकल से भरा टैंकर खड़ा है, जिसमें एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पहुंच कर जांच की तो चालक मृत अवस्था में था और उसके गले में गमछा लिपटा हुआ था। मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के जिला ऐटा के गांव बिचपुर के रहने वाले रतनपाल के रूप में हुई।

लिफट लेकर की हत्या: दो युवको हाईवे खेडा बोर्डर पर रतनपाल से टैंकर मे गुरूग्राम जाने के​ लिए लिफट दी। लेने वालो ने लाखो रूपए के केमिकल से भरे केंटर लूटने के लिए चालक को ही बली चढा दिया।

धर्म नगरी ने ध्वस्त किया राम नगरी का रिकॉर्ड, ​गिनीज बुक में हुआ नाम दर्ज
मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या व लूट का प्रयास के आरोप में मामला दज कर लिया था। तीनो आरोपितो ने लूट के लिए चालक की हत्या की थी। लेकिन जाम के चलते वे कैंटर लूट कर भाग नहीं सके।

पुलिस ने शुक्रवार यूपी के फरूखाबाद के रहने वाले संतोष व यूपी के जिला शहजानपुर के नई बस्ती के रहने वाले अर्जुन को काबू कर लिया था। इन दोनो के रिमांड के चलते हत्या में शामिल तीसरे आरोपित को रविवार को काबू कर लिया है ।