रेवाडी: रेवाडी में जहा रात को मेले मे चलता झूला टूटकर गिर गया था। वही कोसली स्थित फ्लाईओवर पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाए गया लोहे का पिल्लर वहां से गुजर रही एक कार पर गिर गया। जिसके चलते कार की छत क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में चालक बाल बाल गया।Haryana News: ड्राईवर का बेटा बना SDM, गांव मे किया स्वागत
गुस्साए लोगो ने लगाया जाम: कार पर लोहे का पिल्लर गिरने से गुस्साए लोगो ने सोमवार को साल्हावास रोड पर जाम लगा दिया। जाम के चलते वाहनो की लंबी कतारे लग गई। बार बार हो रही लापरवाही के चलते हादसे हो रहे है।
सूचना के बाद कोसली के एसएचओ सतेंद्र कुमार, तहसीलदार जितेंद्र कुमार व लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पिलर बनवाकर लगवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
जानिए क्यो लगाया है लोहे का पिल्लर: बता दे कि प्रशासन ने इस फ्लाईओवर पर भारी वाहनों आवामगन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी के चलते इस मार्ग पर लोहे का पिल्लर लगा दिया था ताकि यहां से बडे वाहन हीं गुजरे।
लेकिन दो दिन पहले किसी वाहन ने लोहे के पिल्लर को गिरा दिया था, जिसे ठीक नहीं कराया गया था। अगर समय रहते इसे ठीक करवा दिया जाता तो आय ये समस्या नहीं आती।
Rewari News: स्वास्थ्य जांच शिविर में 247 लोगो ने करवाई जांच
बडा हादसा टला: इस मार्ग पर छोटे वाहन अक्सर गुजरते रहते है। गनीमत यही रही लोहे का पिल्लर कार पर ही गिरा। जिससे बडा हादस टल गया। अगर यह पिल्लर किसी दुपहिया वाहन चालक पर गिर जाता तो बडा हादसा हो जाता।

















