धारूहेडा में जुआ खेलते तीन काबू, 6090 रुपये बरामद
धारूहेडा: भिवाडी मोड पर टायगर ढाबे के पास सेक्टर छह पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन युवको को काबू किया है।हिसार से दिल्ली गुरुग्राम ओर चंडीगढ के लिए AC बस सेवा शुरू, जानिए किराया और टाइम टेबल
आरोपितों की पहचान यूपी के बलरामनगर कासगंज थाना छुरिया निवासी आकाश, बिहार के गांव पचपैका थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर निसासी अविनाश व भिवाडी निवासी संजय के रूपए मे हुई है। पुलिस ने उनके पास 6090 रुपये नकद बरामद किया है।
सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी भिवाडी मोड पर जुआ खेला जा रहा है। जब टीम ने रैड मारी तो तीन युवक जुआ खेलते मिले। टीम ने तीनो को काबू करके 6090 रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करजांच शुरू कर दी है।Good News: इन रूटों पर त्योहारो के चलते चलाई अतिरिक्त ट्रेन, यहां जानिए रूट मैप
10 रूपए लगाओ, 90 रूपए ले जाओ: इतना ज्यादा मुनाफा। दस रूपए लगाओ 90 रूपए ले जाओ। वहां पर रूप्ए लगाने वालो की भारी भीड लगी हुई थी। एक युवक फर्जी बनाकर खेल खिलवा रहा था।















