मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: उद्योग मंत्री ने हरियाणा के रेवाड़ी में तीन बहनों की प्रतिमा का किया अनावरण,​ शिक्षा के प्रति जगाया था अलख

On: February 22, 2025 7:07 PM
Follow Us:
उद्योग मंत्री ने तीन बहनों की प्रतिमा का किया अनावरण,​ शिक्षा के प्रति जगाया था अलख

Haryana: हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर ने कहा कि रेवाड़ी जिले में शिक्षा का अलग जगाने वाली तीनों बहन किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इलाकें में खासतौर महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने में तीनों बहनों ने कोई कसर नहीं छोडी।

उद्योग एवं वन मंत्री राव नरबीर शनिवार को गुरावड़ा गांव में स्कूल में महिला शिक्षा की अलग जगाने वाले तीन बहनों बादाम कौर, जगन कौर और शांति देवी तीनों बहनों की प्रतिमा अनावरण पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें  MODI PUTIN: मासूमों की मौत, बम से शाति नहीं
उद्योग मंत्री ने तीन बहनों की प्रतिमा का किया अनावरण,​ शिक्षा के प्रति जगाया था अलख
उद्योग मंत्री ने तीन बहनों की प्रतिमा का किया अनावरण,​ शिक्षा के प्रति जगाया था अलख

हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर ने कहा उस जमाने में रेवाड़ी से झज्जर के बीच मुख्य सड़क पर कोई स्कूल नहीं था। 1980 में जब स्कूल चालू हुआ तो 25 गांवों की बेटियां यहां पर पढ़ने आती थी। वर्तमान में भी 8 गांवों से बेटियां इस स्कूल में पढ़ने आ रही हैं

मंत्री नरबीर ने कहा कि अब गांवों में स्कूल अपग्रेड की मांग नहीं होती, क्योंकि वहां बच्चों की संख्या खत्म हो चुकी है। हमें अब सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने पर कार्य करना होगा। सरकारी स्कूल में घटती संख्या चिंता ​का विषय है।

यह भी पढ़ें  IGU Rewari स्टैनो व लैब टैक्निशियन पदो पर भर्ती, जानिए क्या है योग्यता ?
उद्योग मंत्री ने तीन बहनों की प्रतिमा का किया अनावरण,​ शिक्षा के प्रति जगाया था अलख
उद्योग मंत्री ने तीन बहनों की प्रतिमा का किया अनावरण,​ शिक्षा के प्रति जगाया था अलख

बता दे कि गुरावड़ा निवासी बादाम कौर की शादी बूढ़पुर, जगन कौर की शादी धारूहेड़ा, शांति देवी सिद्धरावली गुरुग्राम में हुई थी। शादी के बाद तीनों बहनों ने अपनी जमीन पर स्कूल बनाने का फैसला किया था।

इनके कोई भाई नहीं था तो इन्होंने अपनी जमीन कन्या शिक्षा में लगाने का संकल्प किया था। ताकि बेटियां शिक्षित हों और कोई पिता अपनी बेटियों को बेटों से कम न समझें। बेटियो को शिक्षा बढावो देने वाली तीनों बहनों का आज जिला नमन करता है।

यह भी पढ़ें  रिफाइंड घी से भरा टैंकर सडक पर पलटा, लूट ले गए लोग 30 टन घी, भागता हुआ चालक दबोचा

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now