Delhi News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा यात्रियों को सुविधाएं देने व सुगम यात्रा के लिए जगह जगह रेलवे लाईन बिछा रहा है। इसी के चलतेे कई रेलवे लाइनों का दोहरीकरण हो रहा है तो कई नई रेलवे लाईन भी बिछाई जा रही है। दिल्ली से अंबाला केंट तथ अंबाला से जम्मू के लिए नए ट्रेक बिछाई जाएगी।
रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग से डिप्टी चीफ इंजीनियर राजिंद्र गर्ग ने बताया कि दिल्ली से अंबाला तक अभी तक केवल दो ही ट्रैक हैं। ऐसे में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनो के आवागमन मे काफी परेशानी होती है। कई ट्रेनो तो लेट भी हो जाती है।
इस रूट बिछाएं जाएंगे दो नए ट्रेक
ट्रेनो की संख्या में बढते हुए इस रूट पर ट्र्रेक कम है। ऐसे में 2 और ट्रैक बिछाए जाएंगे। वहीं, अंबाला से जम्मू तक भी केवल 2 ही ट्रैक हैं। यहां एक और ट्रैक बिछाया जाएगा। इसी के चलते अनुमानित दिल्ली से अंबाला तक करीब 200 किलोमीटर और अंबाला से जम्मू तक करीब 400 किलोमीटर में नए ट्रैक बिछाए जाएंगे ताकि ट्रेनो का आवागमन बाधित नहीं हो।
जानिए क्यों पडी जरूरत
बता दे यात्रियो की संख्या के चलते इस रूट ओर ट्रेने बढाई जानी है। लेकिन ट्रैक के अभाव मे ऐसा संभव नहीं है। ऐसे में उत्तर रेलवे ने नए ट्रैक बिछाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए सर्वे शुरू हो चुका है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई ट्रेनें संचालित की जा रही है, लेकिन इनके लिए ट्रैक की कमी होने से ट्रैफिक बढ़ रहा है।
सुगम होगी यात्रा
उन्होंने बताया कि नए ट्रैक को अपलाइन व डाउनलाइन दोनों के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि यात्री और अधिक कम समय में सफर पूरा कर सकें। ट्रेक कम होने के चलते यात्रा में ज्यादा समय लग रहा है।
दिल्ली- अंबाला कैंट के बीच प्रतिदिन 50 से ज्यादा और अंबाला कैंट से जम्मू के बीच 22 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन होता है। ट्रेक बढाने के बाद ट्रेनो की संख्या भी ओर बढाई जाएगी।
Railways News: इस परियोजना के माध्यम से भारतीय रेलवे की संरचना को भी मजबूत किया जाएगा। नई रेलवे लाइन के बिछाने से न केवल यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि माल ढुलाई में भी तेजी आएगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। इस परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, यह कहा जा सकता है कि यह परियोजना Indian Railways के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।