Indian Railway: हरियाणा से गुजरने वाली ये रेलवे लाईन होगी डब्बल, 752 करोड जारी

Indian Railway: रेलवे यात्रियों के लिए बडी खुशी की खबर है। करीब 13 सालों की जा रही मांग इस बार बजट में पूरी हो गई है। अस्थल बोहर रेवाडी रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए 752 करोड़ रुपये की राशि मंजूद हो गई है।
बता दे कि फिलहाल रेल मंत्रालय की तरफ से दो बड़ी रेल परियोजनाओं की घोषणा की गई थी। जिसमें पहली गुरुग्राम के फरुर्खनगर से झज्जर और झज्जर से चरखी दादरी होते हुए लोहारू तक रेल लाइन बिछाने की योजना की घोषणा हुई थी। Indian Railway
रेल मंत्रालय ने इन दोनों नई परियोजनाओं के लिए सर्वे को मंजूरी दी थी, लेकिन इनके लिए इस बजट में कोई घोषणा नहीं हुई।
इस साल का होगा दोहरीकरण: बता दे करीब 13 साल पहले बनी झज्जर से गुजरने वाली रेलवे लाइन का दोहरीकरण की मांगकी थी। इस बार हरियाणा वासियों को रेलवे बजट में रेलवे लाइन के दोहरीकरण की सौगात मिली है।
लंबे समय से इंतजार कर लोगो को अब राहत मिलने वाली है। अस्थल बोहर से रेवाड़ी तक जाने वाली रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। दोहरी करण चलते इस रूट पर पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।
बत दे कि झज्जर रेलवे स्टेशन से चुनिंदा ट्रेनें ही गुजरती हैं। सिंगल लाईन होने कुछ ट्रेनें तो रात में जाती हैं। कम संख्या होने से लोगों को परेशानी होती है। अब केंद्र सरकार ने इस लाइन का दोहरीकरण करने का निर्णय लिया है। Indian Railway
बता दे ये रेलवे लाईन अस्थल बोहर तक लाइन तो दोहरी है, लेकिन उससे आगे रेवाड़ी तक सिंगल रेलवे लाइन है। ऐसे मे इस रूट पर कम ही ट्रेन संचालित हो रही है।