Indian Railway: हरियाणा व राजस्थान के रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए जरूरी खबर है। रेवाड़ी-हिसार- हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा को रद्द कर दिया गया है। रेल रदृद करने का कारण रेलवे की ओर से बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-लोहारू रेलखंड के मध्य लोहारू स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य जाना है। इसी के चलते एक दिसबर को इसे कैसिंल किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे के ओर से इंटरलोकिंग कार्य जारी है। रेवाड़ी-लोहारू रेलखंड इंटरलाकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 04368 हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा और गाड़ी संख्या 04367 रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा 1 दिसंबर को रद्द रहेगी। Indian Railway
इन स्टेशनों पर होता है ठहराव: बता दे रेलवे हिसार रेवाडी व रेवाडी हिसार रेल सेवा रद्द होने से कई स्टेशनों से यात्रा करने परेशानी झेलनी पडेगी। बता दे कि इन ट्रने क हिसार, चरौद, नालोई बरवा, कुशलपुरा, लोहारू, सोहांसरा, सतनाली, सिवानी, झुंपा, लसेरी, सूरतपुरा, सादुलपुर, कंधारन, हरपालु, बेवर भोजान, गुगलवा कीर्तन, रामपुरा बेरी, परवेजपुर, नानवां, नांगल डिगरोटा, जरपुर पाली, महेंद्रगढ़, बोजावास, गुरहा केमला, कनीना खास, डहीना, जैनाबाद, नांगलमूंदी, रेवाड़ी के यात्रियों को दिक्कत होगी।।Indian Railway