10 फरवरी को पूरे हरियाणा में सब्जी मंडी के आढती रहे हडताल पर
हरियाणा : अपनी लंबित मांगो को लेकर एक बार फिर सब्जी मंडी आढ़ती ( Haryana sabji mandi hadtal ) यूनियन ने दस फरवरी यानि शनिवार को पर अनिश्चिकालिन हडताल रहेंंगे! इससे पहले वे दिसंबर माह में हडताल पर रहे थे। सरकार की ओर मांगे नहीं जाने के चलते अब दोबारा से कदम उठाया गया है।
सब्जी मंडी आढ़ती ( Haryana sabji mandi hadtal ) यूनियन ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इतना ही यह चेतावनी दी है जब उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी वे हड़ताल पर रहेंगे।
Rewari News: फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर बदमाशो ने नकदी, मोबाइल व कार छीनी, दो किलोमीटर दूर कार लवारिश बरामद
बढेगे सब्जी के दाम: जैसे ही लोगो को शनिवार को सब्जी के आढतियो की हडताल का पता चला तो खरीद दारी करने वाले भीड जमा हो गई! ऐसे में शनिवार को सब्जी के छोटे विक्रेताओ की ओर से जमकर महंगे दाम वसूल जाएंगे!
जानिए क्या है मांग
बता दे कि हरियाणा सरकार एडवांस फीस जमा कराने का नियम लेकर आई गई। जिसमें हर साल दस प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का भी प्रावधान कर दिया गया है। व्यापारी इसका विरोध कर रहे है। व्यापारियो ने चेतावनी दी है कि सरकार जबतक उनकी मांग को नहीं मानती है। तब तक हरियाणा में सब्जी मंडी आढ़ती हड़ताल पर रहेंगे।