HARYANAREWARI

हरियाणा के इस शहर में मिलेगा सिर्फ दस रूपए में भर पेट खाना

रेवाड़ी: शहरों के होटलों में जगह जगह सस्ते से सस्ते दामों में थाली परोस रहे है। लेकिन सिर्फ दस रूपए में खाना और वो भी पेट भर के… शायद यह सुनकर आपको अचंबा लगेगा, लेकिन ये सही है।NH 48 पर लगा 10 किलोमीटर जाम, नियमों की उड रही धज्जियां?

 

हम कहते हैं कि खाना घर का होना चाहिए, लेकिन घर से बाहर खाना 10 रुपये में मिल जाए तो क्या होगा? हरियाणा के रेवाडी में एक कैंटीन खुल गई है जहां 10 रुपये में लोग भरपेट खाना खा सकते हैं।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

बता दे कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिले के सभी खंडों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कैंटीन-कम-टी स्टाल स्थापित की जा रही हैं।

khana

मंगलवार को बावल रोड पर जिला कोर्ट के पास भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग के सहयोग से हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोली गई कैंटीन सहित मोबाइल वैन का एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने उद्घाटन किया।

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

महिलाएं होगी सशक्त

उन्होंने कहा कि कैंटीन व मोबाइल वैन के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को मात्र 10 रुपये में एक थाली खाना मिलेगा। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बना रहा है।हरियाणा में फिर बढाया शीतकालीन अवकाश, जानिए अब कब खुलेगें स्कूल

 

पारंपरिक कार्यों की सीमाओं से हटकर महिलाएं उन कार्यों को भी सफलतापूर्वक एवं पूर्ण दक्षता के साथ निभा रही हैं, जिनमें कभी पुरुषों का वर्चस्व समझा जाता था। महिलाएं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बन रही हैं।

हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी 780x470 1
Khatu Shyam Train: खाटू धाम जाने के लिए हरियाणा से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, यहां जाने टाइम टेबल

महिलाओं केा मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि विश्व में जहां हर क्षेत्र में महिलाएं अपने हुनर के दम पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं वहीं पर हमारे देश में भी महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरुषों से कहीं कम नहीं हैं।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button