रेवाडी में सांडो ने महिला प्रोफेसर को उठा उठा कर पटका, हालत गंभीर

rew
कैटल फ्री शहर के दांवो की खुली पोल रेवाडी: रेवाडी में पशुओं का पकडने का एजेंसी को कार्य सोंपा हुआ है। एजेसीं केवल कागजों में ही पशुओं का पकड रही है। आये दिन पशु राहगिरोह को चाटिल कर रहे है। बेहसहारा पशु पहले ही दो लोगो की जान ले चुके है।Rewari: गुर्जर घटाल में किक्रेट प्रतियोगिता 23 से महिला प्रोफेसर को उठा उठा कर पटका: रेवाडी में एक बार हादसा हो गया। दो सांड आपस में लड़ाई करते हुए पहुंचे और प्रोफेसर अनिता को टक्कर मार दी। एक सांड ने अनिता पर हमला किया। जिससे उसके हाथ, पैर, सिर में गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने अनिता को तुरंत सांड से छुड़ाया और पास ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। COW पहले भी पशु लोगों पर कर चुके हमले बता दें कि पिछले 3 माह के अंदर इस तरह का यह शहर में तीसरा मामला है। कुछ दिनों पहले नई अनाज मंडी में एक गाय ने कई लोगों पर हमला किया था। इसी तरह ब्रास मार्केट में एक गाय ने बाइक पर सवार पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। दो लोगो की मौत भी इसी तहर के हमले से हो चुकी है।हरियाणा में अब कुंवारों व विदुरों की भी बल्ले बल्ले, 15 हजार लोगों की पेंशन खातें में पहुंची अधिकारियो पर हो केस दर्ज: लोगो का कहना है नपा में ये अधिकारी किस लिए है जो बेसहारा पशुओं को पकडवा नहीं सकते। एजेसी से साठं गाड करके अधिकारी जेब भर रहे है। शहर से बेसहारा पशु सरेआम धूम रहे है। आये दिन हादसे हो रहे है। एजेसी मालिक पर भी कार्यवाई होनी चाहिए तो टेंडर लेकर पशुओं का पकड नहीं रहा है।