धारूहेड़ा: राजस्थान सरकार पर दूषित पानी छोडने के आरोप में मामला दर्ज करने के बावजूद भिवाडी प्रशासन की ओर से रविवार को भी बिना बारिश काला रसायन युक्त पानी छोड़ा जा रहा है।

पानी इतनी तेज गति से आ रहा है कि मानो काला पानी की बाढ़ आ गई हो। काला पानी सेक्टर चार, बजरंग नगर, सोहना रोड, सैनी मोहल्ला व अलवर बाइपास पर लंबालब भरा हुआ है।
सडक पर भरा पानीRewari: मंदिर में बाल स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजितट : सोहना रोड पर सडक पर 3~4 फीट पानी जमा हो गया। पानी का बहाव इतना तेज है सोहना रोड से गुजरने वाले वाले वाहन चालक भी परेशान है। चार दिन से काले पानी से राहत मिली थी, लेकिन अब फिर वही हालत हो गए है।
प्रशासन को कोस रहे लोग: लोग प्रशासन को कोस रहे है। जब बारिश ही नही फिर भी सारा पानी सरेआम छोडा जा रहा है। लोगो का आरोप है राजस्थान सरकार को बिलकुल निकमी हो चुकी है। सरेआम पानी छोडा जा रहा है।
घरोंं में घुसा: पानी की निकासी के अभाव में सेक्टर छह व चार के घरों में पानी धुस आया है। पहले शनिवार शाम को पानी आया जबकि रविवार को अथाह पानी आ रहा है। प्रशासन को इस बाबत अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।
सीएम ने किया गुमराह: सोमवार को जब एसडीएम के नाम सीएम को ज्ञापन सोंपा गया था उस समय 15 दिन का समय मांगा था। लेकिन भिवाडी प्रशासन काले पानी को लेकर गंभीर नही है। बिना बारिश फोन छोड रहा है।नीमराणा बैंक मैनेजर ने रेवाड़ी होटल में लगाई फांसी
अवरोधक बनाने पर विचार: उपचयेरमैन अजय जांगिड ने बताया कि पानी को रोकने का एक ही उपाय है। अब हरियाणा की सीमा में अवरोधक ही लगाया जाएगा। बैठक करके इसके लिए समय तय किया जाएगा। प्रशासन से भी सहयोग मांगा जा रही है।
धारूहेड़ा: सोहना रोड पर भरा काला पानी
















