IMD Alert: अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम, इन शहरोंं में होगी बारिश

IMD ALERT

IMD Alert:  दिल्ली एनसीआर व हरियाणा में तेजी से मौसम बदल रहा है। पहाडों पर हो रही बर्फबारी से तेजी से तापमान गिर रहा है। इसी के चलते ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इतना ही नहीं सुबह सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बारिश की आंशका: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आगे तीन चार दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेगे वही दिल्ली एनसीआर व हरियाणा बारिश होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20 और 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर छाया कोहरा: गुरूवार को घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली में परिवहन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उड़ान के बार जानकारी लेते रहे ताकि मौसम के चलते कोई परिवर्तन हो अपडेट दिया जा सके।

IMD ALERT

जारी की एडवाइजरी: ब​ता दे गुरूवार को काफी मौसम में परिवर्तन हुआ है। घने कोहरे के चलते यातायाता सेवाए बाधित हुए। गुरूवार को मौसम में बदलाव के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता रही है। सुरक्षा व सावधानी के लिए हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइनों से पूछताछ करके ही घर से निकले।

वायु गुणवत्ता ही हुई घातक: बता दे गुरूवार को एक बार फिर दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। बुधवार को 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 336 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। जबकि गुरूवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 38 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

प्रदूषण से लोग परेशान: बता दे राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर पिछले कई महीनों से लगातार घातक बना हुआ है। पराली जलाने, वाहनों से निकलने वाले धुएं हवा को प्रभावित कर रहे हैं। प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन के चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

मौसम विभाग ने किया अर्लट: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, एनसीआर व राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक घना कोहना छाया रहेगा। 27 से 29 दिसंबर के दौरान देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। कोहरे के चलते न केवल यातायात प्रभावित होगा वही रेल यात्राए भी बाधित होगी।