CM Flying Raid: रेवाड़ी के बीकानेर में अवैध रुप से चल रही लैब, दवाइयां और रिपोर्ट बरामद

LAB FARGI 11zon

हरियाणा: प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत के चलते ध्उल्ले से लेैब चल रही है। सीएम फ्लाइंग की टीम नेजिला रेवाडी के गांव बीकानेर में एक पैथ लैब पर छापेमारी की। लेब बिना किसी रजिस्ट्रेशन व डॉक्टर के पैथ लैब चलाई जा रही थी। पुलिस ने लैब से दवाइयां व मशीन भी बरामद की है।Haryana News: ITI पास युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका

मची अफरा तफरी: स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. विशाल राव और प्रदूषण विभाग के एसडीई हरीश कुमार व जिला नगर योजनाकार विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत यादव व दमकल विभाग के संजय कुमार ने बीकानेर में एक लैब छापा मारा। पैथ लैब से टीम ने बड़ी मात्रा में एलोपैथी की दवाइयां भी बरामद की है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि गांव बीकानेर में बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से पैथ लैब चलाई जा रही है। टीम जैसे ही लेब पर पहुंची तो लैंब संचालक की नीद उड गई।

बता दे कि प्रदीप द्वारा ही लैब का संचालन किया जा रहा था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने प्रदीप से लैब चलाने संबंधी लाइसेंस मांगा, लेकिन वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर पाया।
Rewari Crime : चोरो व लोगो में मुठभेड, भागते हुए दो चोर दबोचे
दवाइयां जब्त: संचालक द्वारा लैब खोलने के लिए कोई अनुमति नहीं की गई थी। दमकल विभाग, प्रदूषण विभाग व जिला नगर योजनाकार विभाग से भी कोई एनओसी जारी नहीं थी। इतना ही लैब मे मिले रिपोर्ट पर किसी भी डॉक्टर के हस्ताक्षर नहीं मिले। लैब संचालक द्वारा स्वयं ही रिपोर्ट तैयार कर लोगों को दी जा रही थी।

मामला दर्ज कर जांच शुरू: पुलिस ने लैब से दवाइयां व मशीन भी बरामद की है। दवाइयों के सैंपल भी जांच के लिए भरे गए है। सदर थाना पुलिस ने लैब संचालक जिला झज्जर के गांव अहरी के रहने वाले प्रदीप कुमार के विरुद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।