रेवाडी: सुनील चौहान। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (इनसो) ने सीटें बढ़ाने के लिए कुल सचिव डॉ. प्रमोद भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष रवि मसीत ने कहा कि दो वर्ष पहले विवि प्रशासन ने यह कहकर सीटें घटा दी थीं कि यहां में लैब और अध्यापकों की कमी है। उन्होंने वादा किया था कि कि अगले सत्र से सीटें बढ़ा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीटें कम करना इलाके के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इनसो ने मांग रखी है कि सीटें बढ़ाई जाएं और एलएलएम और एम.फार्मा के साथ अन्य कोर्स भी शुरू किए जाएं। जिन विभागों में अभी तक अध्यापकों की कमी है उसको पूरा किया जाए। अगर सीटें नहीं बढ़ाई गईं तो इनसो आंदोलन करेगा और विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनिवर्सिटी इनसो उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रार ने सीटों को बढ़ाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर छात्र नेता मनजीत मुरलीपुर, रोबिन जोनावास, सौरव यादव, संगीता यादव, राहुल, साहिल लांबा, अमन हुड्डा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Uncategorized