धारूहेडा: आईजीयू मे विद्यार्थियो ने बसो की कमी, कैंपस में वाई-फाई की सुविधा, बाथरूम की साफ सफाई, बस पास बनाने की डेट बढ़ाना, रिजल्ट्स का लेट आना, लाइब्रेरी में किताबों की कमी को लेकर विरोध प्रदशर्न किया। इनसो अध्यक्ष रवि मसीन तने बतायास कि कि एक विद्यार्थी बस में चढते मसय गिर गया था, अगर पीछे से कोई साधन आ रहा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने पटौदी, धारूहेड़ा व बावल के रूट पर अलग से बसें चलवाने की भी मांग की।
विद्यार्थियों के भारी गुस्से को देखते हुए वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार ने विद्यार्थियों से बात की और समस्या का समाधान तुरंत करने का आश्वासन दिया। विद्यार्थियों ने जमकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की विद्यार्थी करीब एक घंटे तक वहीं बैठे रहे। सूचना पाकर रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर रितु ने वहां आकर छात्र नेताओं से बात की और बसों की सुविधा देने की बात पर सहमति बनी। इनसो के महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि छात्रों की मांगों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ और नारनौल से भी बहुत से विद्यार्थी यूनिवर्सिटी आते हैं।
IGU rewari : बसों के अभाव में विद्यार्थी परेशान, इनसो ने किया आजीयू में विरोध प्रदर्शन
By P Chauhan
On: December 16, 2021 10:50 AM
















