IGU rewari: छात्र संगठन इनसो ने डेट शीट से नाखुश होने पर किया हंगामा, कुलपति ने दिया बदलने का आश्वासन

रेवाडी: सुनील चौहान। यूनिवर्सिटी इनसो अध्यक्ष रवि मसीत ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने ऐसी डेट शीट डाली है। जिसमें ना तो पेपरों के बीच में छुट्टियां हैं इतना ही नहीं जल्दी से जल्दी जुलाई में एग्जाम खत्म कराने का निर्णय लिया गया है । इन दोनों निर्णयों से विद्यार्थियों में भारी रोष था।
उन्होंने बताया कि एक तो कोरोना की वजह से विद्यार्थियों की अच्छी तरीके से पढ़ाई नहीं हुई। उसके बावजूद प्रशासन द्वारा ऐसे गलत निर्णय लेकर विद्या​र्थियों के साथ खिलवाड कर रहा है।
उपाध्यक्ष राकेश ने कहा कि यह बच्चों के साथ ज़्यादती है ।इसी के खिलाफ विद्यार्थियों ने हंगामा किया। हंगामा करने पर रजिस्ट्रार डॉक्टर प्रमोद भारद्वाज विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे और विद्यार्थियों के हित में फैसला लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कल नई डेट शीट डाल दी जाएगी। इस मौके पर छात्र नेता मनजीत मुरलीपुर ,रोबिन जोनावास, राहुल, सौरव ,संगीता, श्वेता, भारती, मनीषा, भावना, तमन्ना, प्रियंका, सुमन, सरिता, अनुपमा, ममता, ज्योति, स्वाति, ज्योति, रुचि, प्रिया, अंकिता, रेनू, पूजा, कीर्ति, नेहा, मन्नू, निधि, पूजा, संतोष, निक्की, अनामिका, जैस्मिन, मोहिनी प्रियांत, जन्नत, अंकित, नीतीश, रिंकल, अमन, रवि, सागर, योगेश, रोहित, हिमांशु, हितेश, भूपेश, नमन, कमल, आदि मौजूद रहे।