धारूहेडा: सुनील चौहान। मीरपुर स्थित इंदिरा गाँधी विष्वविद्यालय में एनएसएस इकाई व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सौजन्य से दो द्विवसीय ‘नशीले पदार्थाें का दुष्प्रभाव, महिला सषक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता पर जागरूकता सेमिनार’ का आयोजन किया गया। इस सेमिनार की शुभारंभ अधिष्ठाता प्रो. ममता कामरा ने की। उन्होंने बताया कि भविष्य में एडवेन्चर कैम्प व व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें विष्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आहवान किया। इस मौके पर छात्रो को नशीले पदार्थाे के दुष्प्रभावों के बारें में अवगत कराया कि किस प्रकार से आज के समय में नशा युवाओं को खोखला कर रहा है जिससे सामाजिक ताना-बाना और वितीय नुकसान हो रहा है। डॉ. ईष्वर शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि हमें पर्यावरण संरक्षण के साथ अपनी बाहरी व आन्तरिक स्वच्छता पर भी ध्यान देने की आवष्यकता है। डॉ. समृद्धि ने महिला सषक्तिकरण के बारें में बताया कि किस प्रकार महिलाओं को अपने अधिकारों व कर्तव्यों प्रति सजग रहना चाहिए। मंच का संचालन डॉ. भारती द्वारा किया गया।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















