नाले को छोटा करने व घटिया मेटिरियल लगाने को लेकर ग्रामीणो में रोष
धारूहेड़ा: कस्बे के गांव नंदरामपुर  बास में ठेकेदार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांव में नाले को बनाने को लेकर न केवल घटिया मैटिरियल लगाया है वहीं पैमाईस से छोटा बना दिया गया है। ग्रामीणों की ओर से विरोध करने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।रेवाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे
नंदरामपुर बास के रहने विजय, सुरेश, महेश, अशोक, राहुल, सीताराम, योगेश, बबलु चौधरी, रविंद्र आदि ने बताया कि इतने सालो के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से फिरनी को जोडने के लिए सडक व नाला बनाया गया। लोगो का आरोप है नाले की चोडाई ढाई फीट तथा गहराई तीन फीट पास की गई थी।बालियर कला व गिंदोखर में रेवाड़ी के विधायक ने रास्ते का किया लोकार्पण
लेकिन ठेकेदार की ओर से डेढ फीट चोडा व एक फीट गहरा नाला बना दिया गया है। ग्रामीणो का कहना है बार बार ये चीचे नहीं बनती है। ग्रामीणो के विरोध करते पर लोक निर्माण विभाग की टीम गांव में आई तथा ग्रामीणो के विरोध करने पर इसे ठीक करवाने की बात की थी। लेकिन विभाग ने चुपचाप इसको पास करके कार्य पूरा दिखा गया है।रेवाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे
………
कुछ घरों के लिए ही नाला बनाया गया है। ऐसे में ज्यादा बडे नाले की जरूरत है। मेटिरियल को लेकर जांच करवाई जा रही है।
पीके कटारिया, जेई लोक निर्माण विभाग रेवाडी
धारूहेडा: नंदरामपुर में बनाया गया छोटा नाला व विरोध करते ग्रामीण
कुछ घरों के लिए ही नाला बनाया गया है। ऐसे में ज्यादा बडे नाले की जरूरत है। मेटिरियल को लेकर जांच करवाई जा रही है।















