मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HSVP: सिर्फ कागजों में ही चल रहा है धारूहेडा में STP

On: May 5, 2024 12:28 PM
Follow Us:

धडल्ले से खाली प्लाटो के छोडा रहा जा रहा है दूषित पानी दुर्गगध से सेक्टरवासी परेशान
HSVP: यहां के सेक्टर चार व छह के सीवरेज के बनाया गया एसटीपी  (STP Dharuhera)  सिर्फ कागजोंं मे चल रहा है। धडल्ले से दूषित पानी सेक्टर छह की ग्रीन बैल्ट व खाली प्लाटों मे छोडा जा रहा है। पिछले दो माह में चार बार शिकायत पर  एचएचसवीपी  (HSVP) के अधिकारी सिर्फ आश्चवसन देकर टाल देते है।

 

STP 2

बता दे कि 2016 में एचएसवीपी ओर से करीब 5 एमएलडी को सेक्टर में सीवरेज ट्रीट में बनाया गया था। शुरूआत में यह ठीक ठाक चला लेकिन धीरे धीरे इसमे खामिया बढती चली गई। पिछले 2 साल से एसटीपी का बुरा हाल है। ट्रीट करने की बजाय दूषित पानी को खाली जगह में छोडा जा रहा है। पिछले दो माह मे चार बार सीवरेज ओवरफलो हो चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।

यह भी पढ़ें  Haryana crime: भिवानी कोर्ट परिसर में चली दनादन फायरिंग, छावनी बना कोर्ट

……
2 kamleshएसटीपी प्लांट में बिजली जाने पर जनरेटर दिया हुआ है, लेकिन वह हमेशा बदं रहता है, जबकि जनरेटर के चलाने के नाम पर तेल का बिल गुप चुप तरीके पास करवाया जा रहा है।
कमलेश देवी, पार्षद वार्ड 2
…….

AWTARप्लांट में सलजका निकालने के लिए लगाई गई  2  मोंटरे खराब पडी हुई जिससे दूषित पानी ट्रीट नहीं हो पा रहा है। जैसे ही पानी ज्यादा होता है उसे बाहर छोड दिया जाता है।
अवतार सिंह, सेक्टर छह
……….

biri choudharyट्रीट के लिए चार मोटरे लगाई गई थीं फिलहाल सिर्फ एक ही मोटर चालू है, तीन खराब हैं। इसी के चलते सारा पानी ट्रीट नहीं हो रहा हैं। पानी को बाहर छोडा जा रहा है।
बीरी चौधरी, धारूहेडा
………..

यह भी पढ़ें  Haryana News : 45 लाख कमाने के लालच ने गंवा दिए 1.5 लाख

BHUPENDER EXN HSVPमुझे पार्षद की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत मिली है। एसटीपी को चैक किया जाएगा, जो खामिया है उनको ठीक करवाया जाएगा।
भूपेंद्र, एक्सईन, एचएसवीपी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now