गुजरात के Visitor की Rewari Hotal में कैसे हुई हत्या, जहां जानिए सच्चाई ?

sachin hotal
अधजला शव लोहाना के खेतो में 9 दिन पहले पडा मिला था रेवाड़ी: 9 दिन पहले मिले लोहाना गांव के पास खेतों में मिले अधजले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह अधजला शव गुजरात के धर्मेश भाई जोशी का था। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए होटल मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा तो ली है, लेकिन हत्या को लेकर अब एक नया मोड आ गया है।Parbhat Sweets Rewari: प्रभात बर्फी दूर-दूर तक है प्रसिद्ध, 49 साल से लोगों की बनी हुई है पहली पसंद इस दिन मिला था अधजला शव उप पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को गांव लुहाना के जंगलों में निमोठ की ओर जाने वाले रास्ते के पास एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला था। इस पर पुलिस ने गांव लुहाना के सरपंच मामचंद की शिकायत पर थाना खोल में हत्या का मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन ने मामले की जांच अपराध शाखा. 1 को दी गई थी। मामले में पुलिस ने प्रयास करते हुए शव की शिनाख्त की तो मृतक की पहचान गुजरात के जिला राजकोट के गांव मादापुर निवासी धर्मेश भाई जोशी पुत्र कीरिट भाई जोशी के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है।SCHINE HOTAL REWARI अपराध शाखा.1 रेवाड़ी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुमेर सिंह की टीम ने अधजले शव की गुत्थी को सुलझाया है। आरोपियों की पहचान अमंगनी सोसाइटी रेवाड़ी निवासी सचिन व उत्तर प्रदेश के जिला फर्रूखाबाद के गांव नेकपुर चौरासी निवासी पंकज यादव के रूप में हुई है। जांच में क्या निकल कर: उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धर्मेश भाई जोशी दिनांक 27 नवंबर को घूमने के लिए रेवाड़ी आया था और रेलवे रोड रेवाड़ी पर सचिन होटल में ठहरा था। वह शराब पीने का आदि था।Cyber Crime: मास्टर माईड एक साल बाद अलवर से काबू, जानिए कैसे करते थे ठगी? पुलिस के मुताबिक 4 दिसंबर को धर्मेश भाई जोशी होटल के कमरे में ही शराब पी रहा था तथा काफी समय तक होटल का दरवाजा बंद रहने पर होटल मालिक सचिन ने धर्मेश का कमरा खोला तो वह बेड पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इस दौरान उसने खून की उल्टियां की हुई थी। उनका कहना है कि होटल मालिक सचिन ने पकड़े जाने के डर से घबराहट में होटल मैनेजर पंकज यादव के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और दोनों मिलकर 4.5 दिसंबर की रात को धर्मेश के शव को अपनी गाड़ी में डाल कर गांव लुहाना के जंगलों में ले गए और शव पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जला दिया।
SP DEEPK SRAHN
 
फिलहाल पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है, लेकिन अभी भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जांच के बाद ही असली कारणों का पता चलेगा।