रेवाड़ी स्कूल से दिल्ली कैसे पहुंचा बच्चा, कैंट स्टेशन पर लावारिस मिला

DELHI CANT

रेवाड़ी: रेवाड़ी के एक निजी स्कूल में 7 वी कक्षा मे पढ रहा बच्चा माता पिता को बिना बताए कहीं चला गया। रात 12 बजे दिल्ली कैंट स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला है। परिजनों का कहना है उसका अपहरण हुआ है, हालांकि बच्चे की काउंसिंग के बाद ही सही पता चलेगा।Rewari: महेश्वरी सरपंच प्रतिनिधि को जाति सूचक कहते हुए दी धमकी, तीन पर मामला दर्ज

बता ​दे कि रेवाड़ी के गांव लुहाना विलासी विनय कुमार सिंचाई विभाग में जूनियर अभियंता (JE) के पद पर कार्यरत हैं। उनके दो बच्चे हैं। एक बड़ा लड़का 7वीं कक्षा में नांगल-मूंदी स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। रविवार को स्कूल में PTM (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) थी। जिसमें शामिल होने के लिए खुद विनय कुमार भी गए थे। इसके बाद वे किसी काम से रेवाड़ी आ गए।

जब बच्चा स्कूल से घर नहीं पहुंचा तो विजय को पता चला। उसने पहले स्कूल तथा फिर अपने स्तर पर छानबीन की, लेकिन सुराग नहीं लगा। विनय कुमार ने इससे संबंधित शिकायत तुरंत डायल-112 पर दी। पुलिस की टीम उनके घर पहुंची।
देर शाम तक बच्चे की तलाश की गई, लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं लग पाया था।Rewari: चोरी करते दो युवक रंगें हाथों काबू

अपहरण हुआ या स्वयं गया दिल्ली

खोल थाना पुलिस ने विनय की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। रात करीब 12 बजे बच्चा दिल्ली कैंट स्टेशन के पास मिला है। किसी पैसेंजर ने बच्चे को जीआरपी के हवाले किया। जीआरपी ने इसकी सूचना तुरंत रेवाड़ी पुलिस को दी। इसके बाद बच्चे को रेवाड़ी लेकर आया