Dayma Family Unique House: हरियाणा राजस्थान की जमीन पर बना घर, तेंदुआ आने से आया चर्चा में

आंगन हरियाणा में, कमरे राजस्थान में, फेमस हो चुका है दायमा हाउस Dayma Family Unique House : जर जोरू ओर जमीन हमेशा ही झगडा होता आया है। लेकिन धारूहेडा भिवाडी सीमा पर बना दो राज्यो की दोस्ती की मिशाला बना हुआ है। सबसे अहम बात है दोनो अलग अलग राज्य में होने के बावजूद भाईचारा बरकरार है।इनलो के प्रदेश प्रवक्ता बने एडवोकेट रजवंत डहीनवाल बता दे कि मकान का एक हिस्सा हरियाणा के रेवाड़ी में है तो दूसरा हिस्सा राजस्थान के अलवर जिले में है। दायमा परिवार के इस अनोखे घर से हरियाणा-राजस्थान का बॉर्डर गुजरता है। आलम यह है कि भतीजा अगर राजस्थान में रहता है तो चाचा हरियाणा में आते है। DAYMA HOUSE दो राज्यों मे दोस्ती की मिशाल– कई बार छोटी-छोटी बातों में घरों का बंटवारा हो जाता हैा लेकिन इस घर से इस मिशाल का झूठा साबित कर दिया है। अब हम आपको एक ऐसे घर का किस्सा सुनाने वाले हैं जिसका बंटवारा लोगों ने नहीं बल्कि दो राज्यों ने कर दिया है। लेकिन फिर भी दोनो घर एक ही दरबाजे से खोल जा रहे है।एडवोकेट नितेश अग्रवाल बने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश प्रवक्ता कमरे राजस्थान मे तो आंगण हरियाणा में: दायमा परिवार का यह अपने में अनोखा घर राजस्थान के अलवर बाईपास पर है। मकान का आंगन अगर हरियाणा में पड़ता है तो कमरे राजस्थान में है। इतना ही नहीं घर का दरवाजा हरियाणा में है । परिवार में भतीजे राजस्थान में तो चाचा हरियाणा में पार्षद रह चुके हैं। उनके नाम का साइन बोर्ड भी घर के पास लगाया गया था।Hanuman Movie: ‘जय श्री राम’ के जयकारे से गूंज उठे थिएटर्स जानिए कैेसे आया चर्चा में: यह परिवार चर्चा मे था, लेकिन एक बार उनके घर एक तेंदुआ आ गया था। तब राजस्थान-हरियाणा सीमा को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी। तेदुआ पहले राजस्थान सीमा में था राजस्थान की टीम आ गई। बाद में वह हरियाणा में आ गया था। हालांकि बाद में तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया गया था।