रेवाड़ी। रेवाडी में एक कैफे की आड में हुक्का बार चल रहा था । जिसमे सरेआम नौजवानों को नशा परोसा जा रहा था। पुलिस ने जब रैड की तो वहा की स्थिति जानकर होश उड गए। टीम ने मौके से गांजे से भरी हुई कई सिगरेट मिली। पुलिस ने कैफे संचालक व उसके पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है।Haryana News: ITI पास विद्यार्थियो को रोजगार पाने का सुनहरा मौका
बता दे कि मॉडल टाउन में गांधी चौक के निकट एएम-टू-पीएम के नाम से बेसमेंट के अंदर कैफे खुला हुआ था। सूत्रो से पता चला था कि कैफे की आड़ में यहां हुक्का बार चल रहा है, जिसमें नशीला पदार्थ छात्रों और नौजवानों को परोसा जाता है।
Weather Update : कश्मीर में बर्फबारी, यहां होगी बारिश, जानिए अपने शहर का मौसम
यू की छापेमारी: पुलिस ने कैफे पर निगरानी की और रात को यहां बोगस ग्राहक तैयार कर छापा मारा। इस दौरान यहां टेबल पर कई हुक्के रखे मिले और साथ में फ्लेवर्ड भी रखे हुए थे। एक टेबल पर तीन सिगरेट रखी हुई थी। साथ वाले कमरे में दो युवक बैठे मिले।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ने ही मिलकर सिगरेट में तंबाकू के साथ गांजा भरा था। ये सिगरेट भी ग्राहकों को ही परोसी जानी थी। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है तथा भिवानी की महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी आशीष वचरखी-दादरी के गांव बौंद नलां निवासी संदीप को काबू कर लिया है।