हरियाणा: पुलिस की कार्यशैली को लेकर एक बार फिर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज गुस्से में आ गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खड़ा रुख अपनाते हुए 372 जांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। अनिल विज ने रेवाड़ी सहित 13 जिलों के 372 जांच अधिकारियो को सस्पेंड कर दिया गया है।बडे बडे पुतले बनाने की लगी होड, पंचकूला में 171 फीट का तो जानिए रेवाड़ी में कितना बडा होगा पूतला
पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में कहा है कि 11 मई 2023 को सूचना मांगी गई थी जिसमें साफ कहा कि एक साल से पेंडिग एफआइआर से ज्यादा समय हो चुके केसो का निपटारा किया जाएगा। उनके आदेशो की पालना नही की गई है।
372 जांच अधिकारियों का किया निंलबित
गुरुग्राम में 60 फरीदाबाद में 32 पंचकूला में 10 अंबाला में 30 यमुनानगर में 57 करनाल में 31 पानीपत में तीन हिसार में 14 सिरसा में 66 जींद में 24 रेवाड़ी में पांच रोहतक में 31 और सोनीपत में 9 जांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है।हरियाणा में जल्द ही जारी होगी नियमित कालोनियो की लिस्ट, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्ते
पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा है प्रदेश में पेंडिग केसो को शीघ्र निस्तारण के लिए उनके द्वारा कई बार कहा गया है पिछले महीने आदेश दिया था कि उन सभी आइयो से स्पष्टीकरण मांगा जाए। जिन्होंने 1 वर्ष में केसो का निपटारा नहीं किया है। इस मामले को लेकर हरियाणा मे पेडिंग मामलो संख्या 3239 से भी ज्यादा पहुंच गई है।
ढील नही होगी बर्दास्त: बार बार कहने के बावजूद आईयो सुनाई कर रहे है। इतने ज्यादा केस पंडिग है। बार बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।