Best24News, Rewari। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द तथा पुराने सभी भेदभाव मिटाकर एक हो जाने का पर्व है। होली के रंग सभी मतभेदों को छिपाएं रखने की शक्ति रखते हैं।Haryana: रेवाड़ी को मिलेगी 50 इलेक्ट्रिक बसें, यहां लगेगा चार्जिंग स्टेशन
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अंसल टाउनशिप में अंसल आरडब्ल्युए एसोसिएसन पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों के साथ जमकर होली खेली। गुलाल, चंदन तिलक के अलावा फूलों की पंखुडियों के साथ होली खेली।
होली के रंग सभी मतभेदों को छिपाएं रखने की शक्ति रखते हैं। इसलिए हम सभी को पानी बचाते हुए हर्बल होली खेलनी चाहिए।
Farming: 15 दिन की ट्रेनिंग ने बदल दी किसान की जिंदगी, अब कमा रहा मोटी कमाई
उन्होंने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी देशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश पर्वों का देश है। पाश्चात्य संस्कृति व परंपरा ही हमारी पहचान है।
ये रहे मौजूद:इस मौके पर प्रधान डीपी यादव, बीर सिंह यादव, रमेश मास्टर, नरेश मोतला, नरेंद्र सिंह, डा. अजीत, संजय यादव, एसएस यादव, वेदप्रिय आर्य, सतीश मस्तान समेत अंसल आरडब्ल्युए एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी व निवासीगण मौजूद थे।

















