Holi: फिर छाई चाइनिज फिचकारी व गुलाल वाला सिलेंडर, जानिए कीमत

PICHKARI

Holi: होली का माहौल धीरे धीरे अब लोगों पर छाने लगा है। बाजार में भी खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। बाजार में पिस्तौल वाली पिचकारी की ज्यादा मांग है।

होली पर रंग-गुलाल का बाजार गुलजार हो चुका है। लोग होली की तैयारी में जुट गए हैं। बाजार में होली को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है। इस बार होली में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग इस बार हर्बल गुलाल की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं। वहीं बच्चे प्रधानमंत्री के मुखौटे को ज्यादा खरीद रहे हैं।

दस रुपये से लेकर 300 रुपये तक की पिचकारी बाजार में बिक रही है। मशीनगन के नकल की पिचकारी बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं। गुब्बारे की भी बिक्री हो रही है। बाजार में चाइनीज पिचकारी की ही तरह दिल्ली व कोलकाता से पिचकारी मंगाई गई है।Rewari: जैनाबाद में बाबा उधौदास मंदिर प्रांगण में मेला आज

रंगों के थोक विक्रेता नीरज खुराना ने बताया कि इस बार स्टाक कम है, लेकिन डिमांड के अनुसार पिचकारी व रंगों की बिक्री हो रही है। रंग बिरंगी टोपी, मुखौटा, विग की भी बिक्री खूब हो रही है। बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे की मांग ज्यादा है। इसके बाद फिल्मी सितारों के मुखौटे भी खरीदे जा रहे हैं।

——————————
मार्केट में होली के सामानों की कीमतें

पिचकारी : 50-1500 रुपये
गुलाल स्प्रे : 100-300 रुपये
मुखौटा : 60-300 रुपये

गुलाल उड़ाने वाला सिलिंडर : 1000-2500 रुपये
म्यूजिकल गन पिचकारी: 650 रुपये
गुलाल पंप : 350 रुपये
होली टी शर्ट: 200 रुपये
वाटर बैलून : 25 रुपये

साधारण गुलाल : 15-75 रुपये
हर्बल गुलाल: 10-100 रुपये
विग: 100-300 रुपये
स्नो स्प्रे: 50-90 रुपये