HKRN: हरियाणा में अब सरकारी नौकरी लगना बहुत आसान हो गया है। अगर आप भी हरियाणा में सरकारी नौकरी चाहते हो तो अपना रजिस्ट्रेशन HKRN पर जरूर करवा ले ताकि जनवरी मे आने पदो पर नौकरी गलने का मौका मिल सके है। इसी लिए एक बार फिर HKRN में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिया गया गया है।HKRN
रोजगार में पर्ची सिस्टम को खत्म करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती को 1 नवंबर 2021 को HKRN शुरू किया गया था। हरियाणा में बडी संख्या में कौशल रोजगार निगम भर्ती की जा रही है। अगर आप भी हरियाणा के वासी तो आप भी अप्लाई कर सकते है। आपको बिना किसी सिपारिश के आसानी से सराकारी नोकरी मिल सकेगी।
बता दे कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती को शुरू किया गया है। सबसे अहम बात यह है कि आजकल इन कर्मचारियों की 58 साल की पक्की नोकरी की गांरटी भी हो चुकी है। यानि नौकरी से निकाले जाने का भय भी नहीं है।
Official Website of Organization | hkrnl.itiharyana.gov.in |
बता दे कि तीन साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिश्वत खोरी पर लगाम लगाने हुए हरियाणा पर्ची प्रथा को बदं करने के लिए इस विभाग यानि HKRN का गठन किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बिना अप्रोच रोजगार दिया जा सके। सबसे गर्व की बात यह है फिलहाल हरियाणा के सीएम नायब सैनी की ओर से अब इन नौकरी वाले कर्मचारियो की मेडिकल सुविधा व पक्की नोकरी की गारंटी भी कर दी गई है।
जानिए किन विभागो में पद है खाली: बता दे कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काफी विभागों मे काफी पद खाली है। सभी पदों के लिए योग्यता, कैसे अप्लाई करें आदि की पूरी जानकारी नीचे दी गई है। बताया जा रहा है जनवरी के 2 हजार से जयादा भर्तियां होनी है।
HKRN में नोकरी के लिए आयु सीमा: बता दे कि एचकेआरएन में भर्ती के आवेदक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। जबकि इस भर्ती के आवेदक के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है।
सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित वर्ग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है। इसलिए उम्मीदवार आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए आवेदन फार्म के साथ दस्तावेज को जरूर जोड़े।