Hindi News, Best24News
धारूहेड़ा: राजकीय महाविद्यालय खरकड़ा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय आत्मरक्षा मिशन एवं पर्यावरण सुरक्षा था।
आयोजित की गई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ चढ कर भाग लिया। इस मौके पर निर्णयाक मंडल की ओर से डा सत्येंद्र, डा भारत व राजश्री ने निभाई। कार्यकारी प्राचार्य डा सुधांशु ने विद्यार्थियों को मनोबल देखकर उनकी प्रशंसा की तथा उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में बीए तृतीय की तमन्ना प्रथम, दूसरे स्थान पर बीए प्रथम की मुस्कान द्वितीए तथा एमकॉम प्रथम की निकी यादव तृतीय रही । इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुशीला लांबा, डा एकता, डा मान्या, डा सरिता ने विद्यार्थियों को बधाई दी