Rewari crime: दुकान की आड में बेच रहा था गांजा, बाइक सहित दबोचा

CRIME 1 1

बावल: औद्योगिक क्षेत्र में पातुहेड़ा रोड पर चाय की दुकान पास गांजा बेच रहे एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है । आरोपी की पहचान आसलवास निवासी कुलदीप के रूप मे हुई है। पुलिस ने आरोपी से गांजा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।Rewari: कार से ड्यूटी के लिए निकले CISF जवान का शव रेलवे लाईन पर मिला

कसौला थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पातुहेड़ा रोड पर एक युवक चाय की दुकान के पास मोटरसाइकिल पर बैठा गांजा बेच रहा है।
टीम ने जब रेड की तो मोटरसाइकिल पर बैठा एक युवक दिखाई दिया। युवक के हाथ में एक पालीथिन भी थी। पुलिस को सामने से आता देख कर युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन उसे काबू कर लिया गया।Spots News: पूजा यादव ने फिर लहराया परचम, नेशनल पेरा ऐथलिट चेंपियनशीप में जीते तीन गोल्ड

पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी के दौरान आरोपित से 121 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और बरामद गांजा व मोटरसाइकिल जब्त कर ली।