हरियाणा : सुनील चौहान। महेंद्रगढ जिले में हेल्थ केयर सेंटर में लिंग जांच का खेल चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर क्लिनिक संचालक को रंगे हाथों लिंग जांच करते पकड़ लिया। इसके लिए एक फर्जी मरीज के जरिए जाल बिछाया गया था। आरोपी के खिलाफ शहरी थाना में केस दर्ज कराया गया है।
आरोपी का क्लीनिक महेन्द्रगढ़ के ही नांगल चौधरी के बवानियां गांव में है। उसने भेजे गए मरीज से बकायदा जांच के नाम पर 50 हजार रुपए भी लिए थे। सौदा होने के बाद वह हेल्थ केयर सेंटर पर लिंग जांच कराने पहुंचा था, जहां पहले से घेराबंदी करके बैठी स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने उसे काबू कर लिया है।
दरअसल, महेन्द्रगढ़ स्वास्थ्य विभाग को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि नांगल चौधरी क्षेत्र में एक क्लीनिक चलाने वाला शख्स भारत सिंह लिंग जांच का धंधा करता है। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे पकड़ने के लिए एक डिकॉय पेशेंट तैयार करके उसके क्लीनिक भेजा।
कुछ देर बात करने के बाद वह लिंग जांच के लिए तैयार हो गया और दोनों के बीच 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। शातिर भारत सिंह ने 50 हजार रुपए नकद लेने की बजाए फोन-पे पर लिए। पैसे ट्रांसफर होते ही मंगलवार को क्लीनिक संचालक ने उसे महेन्द्रगढ़ के सतनाली मोड़ पर बुला लिया। यहां दोनों की मुलाकात हुई।
क्लीनिक संचालक डिकॉय पेंशेट को साथ लेकर कौशिक हेल्थ केयर सेंटर पर गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम उसके पीछे लगी रही। क्लीनिक संचालक ने डिकॉय पेशेंट का नॉर्मल अल्ट्रासाउंड करवा दिया। इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत हेल्थ केयर सेंटर पर पर रेड कर दी।
कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. पवन कुमार, ड्रग्स इंस्पेक्टर हेमंत ग्रोवर, सुभाष अशोक व संजीव मौजूद थे।