स्वास्थ्य केंद्रों का होगा मूल्यांकन सर्वेक्षण, विजेता केंद्र को मिलेगे तीन लाख

Health centers: रेवाड़ी: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अब स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने पर बल् दिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाएं (health centers) जांचने के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचेगी। मूल्यांकन  (Evaluated)सर्वेक्षण में 50 हजार से लेकर तीन लाख  (Three lack) रुपये और प्रमाण दिया जाएगा।
Rewari Crime: क्लास रूम सठपाठी पर तेजधार हथियार से हमला: बावल स्कूल में हुई वारदात

मार्च माह में कायाकल्प की टीम का जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है। इसमें दस मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डहीना में कायाकल्प की टीम के आने की संभावना है। पिछले साल सितंबर को कायाकल्प की टीम नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचससी) बासदूदा, डहीना, भाड़ावास, धारूहेड़ा, फतेहपुरी का निरीक्षण कर चुकी थी।
Ram Rahim: फरलो मामले में सुनवाई अब 23 को: हरियाणा सरकार को देना है हाईकोर्ट में जवाब

इसमें भाड़ावास, बासदूदा और फतेहपुरी को पहले पुरस्कार मिल चुके हैं।
कायाकल्प के तहत बाहर से आई टीम के सदस्य विभिन्न मदों के आधार पर सौ अंक का मूल्यांकन सर्वेक्षण होता है। इसमें से 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिलते हैं तो 50 हजार से लेकर तीन लाख रुपये और प्रमाण पत्र मिलते हैं। नागरिक अस्पताल, फतेहपुरी, भाड़ावास को यह राशि मिल चुकी है जिसका इन संस्थाओं का विकास और सुधार में खर्च किया है।
Election: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रेवाडी के प्रधान बने श्रीभगवान

स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता बढ़ाना है उद्देश्य:

स्वच्छता (हाइजीनिक), बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, संक्रमण मुक्त प्रबंधन, मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का मित्रवत व्यवहार दुरुस्त हुआ है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों में पीने के लिए स्वच्छ व शुद्ध पेयजल, शौचालयों की सफाई करने पर ध्यान दिया जाने लगा है। अब परिसर में रंग बिरंगे फूल-पौधे लगाकर मरीजों को शांत व स्वच्छ वातावरण नजर आता है।
Russia Ukrain Crisis: महायुद्ध शुरू ? यूक्रेन ने सोमवार को बमबारी कर उड़ा दी रूस की सीमा चौकी

उपसिविल सर्जन एवं कायाकल्प नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार के अनुसार कायाकल्प के तहत सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने, गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बेहतर सुविधाएं और रखरखाव सहित विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाए कायाकल्प योजना से स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार दिखने लगे हैं।
स्वच्छता (हाइजीनिक), बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, संक्रमण मुक्त प्रबंधन, मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का मित्रवत व्यवहार दुरुस्त हुआ है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों में पीने के लिए स्वच्छ व शुद्ध पेयजल, शौचालयों की सफाई करने पर ध्यान दिया जाने लगा है। अब परिसर में रंग बिरंगे फूल-पौधे लगाकर मरीजों को शांत व स्वच्छ वातावरण नजर आता है।