HBSE 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड का बडा फैसला, टॉपर्स की लिस्ट नही होगी जारी !

HBSE से आया अपडेट, 10वीं और 12वीं Class का इस दिन आएगा Result
HBSE से आया अपडेट, 10वीं और 12वीं Class का इस दिन आएगा Result

पिछले साल से 2.09 प्रतिशत ज्यादा रहा पास का प्रतिशत

HBSE 10th Result 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रविवार, 12 मई को 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष छात्राओं ने लड़कों की तुलना में 2.10 प्रतिशत अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। एक बार फिर हरियाणा में लडकिया ने बाजी मार ली है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.bseh.org.in.) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Haryana Board Result: अगर किसी स्कूल को समय पर रिजल्ट नहीं मिलता है तो वह इसके लिए जिम्मेदार होगा।स्कूलों के लिए परिणाम शाम से उपलब्ध होंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित स्कूलों/संस्थानों द्वारा भी आज शाम से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके डाउनलोड किया जा सकता है।

 

सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए। 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा, अर्थात् ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की जरूरत होगी।

 

Haryana Board Result: बोर्ड अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.bseh.org.in.) पर देख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

 

इस वर्ष राज्य में 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में नियमित में 3,03,869 और मुक्त विद्यालय में 23,270 परीक्षार्थियों सहित कुल 327139 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। इस बार सिर्फ दस फीसदी से भी कम परीक्षार्थी दसवीं की परीक्षा में कंपार्टमेंट लाने की संभावना है जबकि अनुत्तीर्ण का आंकड़ा भी काफी कम ही रहेगा।

HBSE 10th Result 2024: पिछले साल का आंकड़ा: मार्च-2023 में 286425 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 187401 परीक्षार्थी पास हुए थे, इनकी पास प्रतिशतता 52.13 दर्ज की गई थी। जबकि 37 हजार 342 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट भी आई थी। 61 हजार 682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रह गए थे। जबकि इस हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 95.22% रहा। पिछले साल 2.09 प्रतिशत ज्यादा रहा है।

 ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट (How to check result)

 

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in.) पर जाएं
  • यहां 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सक्रिय किए गए लिंक पर क्लिक करें
  • अब मांगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • सबमिट पर क्लिक करें
  • रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।

फैसला: हरियाणा में इस साल के 10वीं कक्षा का परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है। सीबीएसई बोर्ड की तरह ही हरियाणा बोर्ड ने भी टॉपर्स लिस्ट जारी न करने फैसला लिया है। यह कदम अनहेल्दी कॉम्पीटिशन को खत्म करने के चलते किया गया है।