Haryna: बिना जांच दहेज के मामले नहीं होंगे दर्ज: डीजीपी शत्रुजीत कपूर

हरियाणा: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रदेश में अब दहेज (498ए) का केस बिना जांच पड़ताल के दर्ज नहीं होगा। मतलब महिला द्वारा शिकायत देने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल करेगी और केवल असली आरोपी के खिलाफ ही केस दर्ज किया जाएगा।रेवाड़ी में ईंट भट्ठे मालिक की लापरवाही से गई दो जान
प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा पुलिस ने कई अहम फैसले लिए हैं। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा दहेज का मामला जांच के दौरान निर्दोष लोगों के नाम निकालते हुए उन पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा।
ये फैसले डीजीपी शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रेंज के आईजी सहित पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया। बैठक में महिला सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा प्रदेश में जहां भी छात्राओं से छेड़छाड़ के हॉटस्पॉट हैं, वहां पर महिला पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।Rewari: फिर उठने लगी अहीर रजिमेंट बनाने की मांग, कापडीवास में बैठक आयोजित
महिला कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक जिला में बनाई गई टीम को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। ये टीमें स्कूल, कॉलेज और अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जाकर महिलाओं से बात करेंगी और उनको आ रही दिक्कतों को दूर करेंगी।Rewari: फिर उठने लगी अहीर रजिमेंट बनाने की मांग, कापडीवास में बैठक आयोजित
डीजीपी ने कहा कि उन सभी क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएं जहां महिलाएं खुद को असुरक्षित समझती हैं, या जहां पर आवारा लड़के खड़े होते हैं। ऐसे छेड़छाड़ के संभावित क्षेत्रों पर सभी जिलों में महिला पुलिस टीमों को तैनात किया जाए।
एक सवें में हुआ खुलासा: पुलिस की ओर से महिला पक्ष की ओर से ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज करते है। फिर पुलिस जांच के नाम पर मोटे पेसे लेकर कुछ आरोपितो के नाम हटा देते है। ऐसे मामले एक दो नहीं हर थाने में यही हाल हो रहा है। कई मामले में 100 फीसदी झूठे केस भी दर्ज कर दिए जाते है। आजकल दहेज के केस पुलिस की जेब भरने का साधन बना हुआ है।Rewari News: महिला को मारा ध्क्का, साहब! मेरी रेहड़ी मत तोड़ो, इससे ही होता है गुजारा….
गुरुग्राम में इस प्रकार का अभियान शुरू किया गया है, इसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। कपूर ने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध संबंधी मामलों को लेकर पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज अथवा समाधान होने के बाद भी महिलाओं से उनका हाल-चाल पूछते हुए फीडबैक लेते रहे।