REWARI

हरियाणा का रेवाड़ी डूबा अंधेरे में, बिजली निगम का 7 करोड बिल बकाया, निगम ने काटे कनेक्शन

रेवाड़ी: हरियाणा का रेवाड़ी अंधेरे में डूबा हुआ है। पूरे प्रदेश में भष्ट्राचार के नाम से जाने वाली नपा के कारनामों का खामियाजा लोगो को भुगतन पड रहा है। रेवाडी से सेकटर चार, तीन व गढी बोलनी से लाइटें बंद है।गोगामेडी की हत्या से पहले शूटरो के खाते में आए थे 6 लाख, जानिए केसे हुआ खुलासा

7 करोड बिल बकाया: नपा को बारबार निगग की ओर से बिल भरने के नोटिस देने के बावजूद बिल नहीं भरा गया, इसीे के चलते बिजली निगम ने बिजली के कनेक्शन काट दिया गया है। नपा मे पेस की कमी नहीं है, लेकिन कोई भी कर्मचारी कार्य को लेकर गंभीर ही नही हैाBIJLI GUL

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

जब से एचएसवीपी की ओर से सेक्टरों को नपा के अधीन किया है। उसी दिन से विकास कार्य अधर में लटके हुए है। सेक्टर चार व तीन में टूटे रोड, बदहाल पार्क तो पहले ही समस्या थे, वही अब स्ट्रीट लाइटेंं भी ठप हो गई है।

जानिए क्यों ठप है लाइटे: सेक्टरों में स्ट्रीट लाइटों के लिए अलग से मीटर ​लगाया हुआ है। कि बिजली बोर्ड को नगर परिषद की ओर से बिजली का बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काट दिया गया है। निगम के अधिकारियो का कहना है नपा को छह बार नोटिस दिया जा चुका है कोई सुनवाइ ह नही कर रहा है।

TRAIN
Railways News: जयुपर -भिवानी, हिसार-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढे समय व रूट

Dharuhera: चाबी मिस्त्री हत्याकांड: आईजी से मिले परिजन, नहीं हो रही गिरफ्तारी
पूरे हरियाणा से सबसे ज्यादा भष्ट है रेवाड़ी: रेवाड़ी नगरपरिषद में जमकर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जेई हो एमई, सचिव हो या डीएमसी सब अपनी जेब भरते है। विकास कार्यो व लोगों की समस्याओ को लेकर कोई गंभीर नही है। कितनी बार यहां के अधिकारी एसीबी की रेड से सस्पेंड हो चुके है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से बहाल हो जाते है।

गांवो से बदहाल हालत: सेक्टर सिर्फ नाम ही रह गए है। सामूदायिक केंद्र खंडर हो चुका है। न ही पार्क मेंनटेन है। न ही पेयजलापूर्ति पूरी आती है। अब स्ट्रीट लाईटे भी ठप हो गई है। सबसे अहम बात तो यह है रामराज है कोई सुनवाई ही नहीं की जा रही है।

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button