Asian Games: नेशनल बोशिया चैंपियनशिप में हरियाणा की पूजा भरेगी दम, पहले भी जीत चुकी है कई अवार्ड

ASAIN GAMES

20 से 28 अक्तूबर तक चीन में होगी प्रतियोगिता आयोजित
रेवाडी: हिंदुस्तान में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। एसियन गेंग में 107 अवार्ड लेकर इस बार नया इतिहास रच दिया गया है। एक बार फिर हरियाणा के जिला रेवाडी शहर की नई आबादी की रहने वाली 33 वर्षीय पैरा.एथलीट पूजा भी नया रिकोर्ड रचने जा रही है।दो साल बाद जैसेलमैर से दिल्ली चली एक्सप्रेस ट्रेन, तीन राज्यों को मिलेगा फायदा

20 से 28 अक्तूबर तक चीन में दम भरेगी पूजा
बता दे कि इस बर नेशनल बोशिया चैंपियनशिप 20 से 28 अक्टूबर तक चीन मे होगाा.  पूजा का चयन चीन के शहर हांगझोऊ में होने वाले पैरा बोशिया एशियन गेम्स के लिए हो गया है।

पूजा ने बताया कि छह महीने की उम्र में ही उन्हें एक बीमारी ने जकड़ लिया था। इस बीमारी के कारण उनके दोनों पैर और हाथ प्रभावित हो गए। इसके बावजूद उनके हौसले ने उन्हें पीछे नहीं हटने दिया। पूजा ने दिव्यांगता को मात देते हुए 2014 में पंजाब नेशनल बैंक में प्रबंधक के रूप में एक प्रतिष्ठित पद हासिल किया। इसके बाद पैरा बोशिया में पूजा की यात्रा प्रेरणादायक से कम नहीं है।हरियाणा के इस शहर में लगेगा इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार प्लांट, बिज के साथ बैठक बनाई रणनीति

अभी पूजा 20 से 28 अक्तूबर तक चीन में होने वाले पैरा एशियन गेम्स के लिए तैयारी कर रही हैं। पूजा ने जीवन में काफी संर्घष किया है तथा वह किसी से हार नहीं मानने वाली है। लगातार कर ही अभ्यास के चलते वह अवश्य ही जीत कर देश का नाम रोशन करेगीा

जीत चुकी है कई अवार्ड: पूजा ने लगातार चार वर्षों तक नेशनल बोशिया चैंपियनशिप में हरियाणा के लिए पदक भी हासिल किए हैं। पूजा न केवल पोलैंड में पॉज्नान 2022 वर्ल्ड बोशिया इंटरकांटिनेंटल चैलेंजर और इटली में रोम 2022 वर्ल्ड बोशिया इंटरकांटिनेंटल चैलेंजर जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।