Bhiwadi के कैमिकल युक्त पानी सें Haryana के खेत हुए जलमग्न

भिवाड़ी के कैमिकल युक्त पानी सें हरियाणा के खेत हुए जलमग्न
भिवाड़ी के कैमिकल युक्त पानी सें हरियाणा के खेत हुए जलमग्न

नाला ओवरफ्लों से महेश्वरी की कई एकड जमीन हुई खराब
Bhiwadi: औद्योगिक कस्बा भिवाड़ी से आ रहा कैमिकल युक्त पानी महेश्वरी (Dharuhera News) के किसानोंं के लिए आफत बना हुआ है। दूषित व कैमिकल युक्त् पानी से खेतों में जलभराव हो रहा है। कैमिकल युक्त Water  के जलभराव को लेकर किसान परेशान है। सीएम विंडो पर शिकायत देकर पानी को रूकवाने व मुआवजा दिलाने की मांग की है।

भिवाड़ी के कैमिकल युक्त पानी सें हरियाणा के खेत हुए जलमग्न
भिवाड़ी के कैमिकल युक्त पानी सें हरियाणा के खेत हुए जलमग्न

महेश्वरी के रहने (Dharuhera News) वाले किसान मनीष ने बताया कि भिवाड़ी  (Bhiwadi pani)की सीमा से उनके खेत लगते है। खेतो के बीचों बीच नाला बना हुआ है। पिछले 15 दिन से नाले का कैमिकल युक्त पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में जमा हो रहा है।

 

दस दिन पहले भी नायब तहसीलदार धारूहेड़ा को शिकायत देकर इस बावत अवगत करवाया गया था, लेकिन जलभराव बढता ही जा रहा है। उनकी पांच एकड में कैमिकल युक्त पानी का खडा हो गया है। जलभराव से जमीन बंजर होती जा रही है। जबकि दूसरे कई किसानो के खेतों में भर गया हैै

 

srp minakshiकैमिकल युक्त पानी महेश्वरी के खेतों में जमा हो रहा है। करीब 10 एकड से ज्यादा जमीन पर जलभराव हो रहा है। पटवारी को बुलाकार मौका मुआवना करवाया गया है। पटवारी से तस्दीक करवाकर जिला प्रशासन को शिकायत भेजी गई है ताकि मुआवजा मिल सके।
मिनाक्षी, सरपंच महेश्वरी

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan