मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi के कैमिकल युक्त पानी सें Haryana के खेत हुए जलमग्न

On: July 15, 2024 4:56 PM
Follow Us:

नाला ओवरफ्लों से महेश्वरी की कई एकड जमीन हुई खराब
Bhiwadi: औद्योगिक कस्बा भिवाड़ी से आ रहा कैमिकल युक्त पानी महेश्वरी (Dharuhera News) के किसानोंं के लिए आफत बना हुआ है। दूषित व कैमिकल युक्त् पानी से खेतों में जलभराव हो रहा है। कैमिकल युक्त Water  के जलभराव को लेकर किसान परेशान है। सीएम विंडो पर शिकायत देकर पानी को रूकवाने व मुआवजा दिलाने की मांग की है।

भिवाड़ी के कैमिकल युक्त पानी सें हरियाणा के खेत हुए जलमग्न
भिवाड़ी के कैमिकल युक्त पानी सें हरियाणा के खेत हुए जलमग्न

महेश्वरी के रहने (Dharuhera News) वाले किसान मनीष ने बताया कि भिवाड़ी  (Bhiwadi pani)की सीमा से उनके खेत लगते है। खेतो के बीचों बीच नाला बना हुआ है। पिछले 15 दिन से नाले का कैमिकल युक्त पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में जमा हो रहा है।

यह भी पढ़ें  Patodi News: इंटरनेशनल लेवल क्रॉसिंग डे पर चलाया जागरूकता अभियान

 

दस दिन पहले भी नायब तहसीलदार धारूहेड़ा को शिकायत देकर इस बावत अवगत करवाया गया था, लेकिन जलभराव बढता ही जा रहा है। उनकी पांच एकड में कैमिकल युक्त पानी का खडा हो गया है। जलभराव से जमीन बंजर होती जा रही है। जबकि दूसरे कई किसानो के खेतों में भर गया हैै

 

srp minakshiकैमिकल युक्त पानी महेश्वरी के खेतों में जमा हो रहा है। करीब 10 एकड से ज्यादा जमीन पर जलभराव हो रहा है। पटवारी को बुलाकार मौका मुआवना करवाया गया है। पटवारी से तस्दीक करवाकर जिला प्रशासन को शिकायत भेजी गई है ताकि मुआवजा मिल सके।
मिनाक्षी, सरपंच महेश्वरी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now