मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: 11 हजार की कुश्ती जीती, एक लाख की बाइक चोरी

On: October 20, 2024 12:20 PM
Follow Us:

बाबा बिशनदास मंदिर के मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे सवाल
Haryana : मेले में चैन तोडने, पर्स तरासने की वारदाते तो अक्सर ही होती है। चोर भीड के चलते इस तरह की वारदाते अक्सर करते रहते है, लेकिन नंदरामपुर बास मेले के दौरान एक ही दिन में दिनदहाडे तीन बाइक चोरी होने की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था का लेकर सवाल खडा कर दिया है। एक पहलवान का कहना है उसने 11 हजार की कुश्ती तो जीती लेकिन एक लाख की बाइक गंवा दी।

यह भी पढ़ें  Haryana: CM आज देंगे दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, यहां से करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

 

बता दे नंदरामपुर बास मे बाबा बिशनदास के मेले में हरियाणा, राजस्थान से बडी संख्या में पहलवान आते है। काफी सालो से इस मेले में मेला कमेटी ओर से कुश्ती दंगल आयोजन करवाया जाता है। इस बार अंतिम कामडा 51 हजार के चलते बडी संख्या में पहलवान शामिल हुए।

BASS MANDIR

दिनदहाडे ​ती बाइक चोरी: मेले में मेला परिसर के पास ही बाइकों के लिए पार्किंग बनाई हुई थी। इतना ही नहीं पार्किंग में गार्ड भी तैनात किया हुअ था। लेकिन मेले में आए तीन श्रद्धालुओं की दिनदहडे तीन बाइकें चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें  Abhay Chautala: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी, बेटे को वॉट्सऐप पर वॉइस नोट भेजा

 

मेला खत्म होने पर जब वे घर जाने लगे तो बाइक गायब मिली। राजस्थान से आए एक पहलवान केा जब बडा झटका कि 11 हजार की कुश्ती जितने वाले पहलवान की एक लाख की बाइक चोरी हो गई। Haryana

 

मेले में मेला परिसर के पास बाइक पार्किंग बनाई गई थी। अक्सर लोग भीड के चलते बाइकों को पार्किंग के अलावा इधर उधर खडी कर देते है। इसी के चलते ही चोरियां बढी है। सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात थी।

गोरव मीणा, सरपंच प्रतिनिधि, नंदरामपुरबास

 

यह भी पढ़ें  Weather Update: दिल्ली-एनसीआर का मौसम होगा कूल, गर्मी से मिलेगी राहत ?

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now