Haryana: रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा, “शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। इसी संदेश के चलते उन्होंने स्वयं झाडू उठाई व आमजन को सहयोग की अपील कीं (MLA Laxman yadav)
बता दे कि हरियाणा का रेवाड़ी शहर सफाई की बदहाली को लेकर फिर चर्चा में आ गया है। श्हर की सुदरंता के लिए बनाई गई ग्रीन बेल्ट कूडा जाम करने यानि डंपिंग यार्ड बने हुए है। मजबूरी ऐसी हो गई कि संदेश देने के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को खुद झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा है। Haryana
जगह जगह गंदगी के ढेर : रेवाड़ी में ऐसी कालोनी नहीं है जहां गंदगी की ढेर नही हो। गंदगी के लिए सफाई विभाग ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोग भी उतने ही जिम्मेदार हैं। लोग मौका पाकर अपने घरों और दुकानों का कचरा ग्रीन बेल्ट्स में फेंकते हैं।
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील: विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लि सभी का सहयोग जरूरी है। हमे अपने-अपने क्षेत्र की सफाई पर ध्यान देना चाहिए। हमारा मकसद है कि रेवाड़ी प्रदेश को सबसे सुंदर शहर बना सके।”Haryana