Haryana Weather: हरियाणा में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। होली के दिन शाम को कई शहरों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इतना ही नही शुक्रवार को एक बार फिर अचानक मौसम के बदलाव हो गया है। हरियाणा मे धुलंडी पर शुक्रवार को हरियाणा रेवाड़ी गुरूग्राम सहित कई शहरो में बाशि हुई
कल कैसा रहेगा मौमस: मौमस विभाग ने 36 घंटों के चलते तेज बारिश, अंधड व ओलावृष्टि की संभावना जताई है। क्योकि कल यानि गुरूवार को भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश ओलावर्ष्टि से काफी नुकसान हुआ था। Haryana Weather
झमाझम हुई बारिश: शुक्रवार को भी मौसम हरियाणा व एससीआर पर मेहरबान रहा है। तेज अंंधड के साथ कई शहरों मे बारिश हुई। हालाकि सुबह सुबह मोसम साफ रहा, लेकिन दोहपर बाद मोसम में काफी परिवर्तन हो गया।
बता दें की अगले कुछ घंटों में हरियाणा के कई शहरों में बारिश होने का अनुगमन है।एक बार फिर मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इतन ही ऐसे मे साफ जाहिर है कि आगे तीन दिन तक मौसम फिर बिगडने वाला है।
तामपान गिरा, गर्मी से राहत: हालकि गुरूवार दोहपर काफी गर्मी हो गई थी, लेकिन शाम मे हुई बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में काफी गिरावट हो गई है।
बता दे गुरूवार शाम को होलिका दहन से पहले फरीदाबाद, रेवाड़ी, चरखी दादरी और नूंह में भयंकर ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का दोर थमा नहीं है। अगले 36 घंटों में राजस्थान की सीमा से लगे राज्यो में तेज हवाओं और तूफानों का सामना करना पड़ सकता है।
















