Haryana Weather : दिसंबर माह में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इतना नहीं दो दिन हुई बूंदा बांदी से तेज से मौमस बदल गया है। बता दे कि दो दिन से हरियाणा में मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह करीब 6 बजे से हरियाणा में कई शहरों बारिश शुरू हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।
बर्फबारी से मौसम बदला: पहाडों पर हो रही बर्फबारी से एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया है।मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभों के कारण उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है, ऐसे मेंं आगे ठंड में ओर भी बढ़ोतरी हो सकती है।Haryana Weather
कपकपाए लोग: हरियाणा में सोमवार रेवाडी, धारूहेड़ा, पानीपत, अंबाला और कुरुक्षेत्र में भी मौसम में बदलाव आया है। सुबह सुबह हुई हल्की बारिश शुरू हुई, जो कुछ ही देर में तेज हो गई। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की कमी आई, जिससे ठंड बढ़ गई। हालांकि मंगलवार को बूंदा नहीं हुई।Haryana Weather
फिर होगी बारिश: मोसम विभाग ने एक बार फिर 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर की रात से एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ शुरू होगा। जिसके चलते 27 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में मौसम तेजी से बदलेगा। 26-28 दिसंबर के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
इन शहरो में ज्यादा ठंड: बता दे हरियाणा के कई शहरो दो दो दिन से बारिश हुई है। पहले धीमी तथा बाद में कुछ ही देर में तेज हो गई थी। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की कमी आई, जिससे ठंड बढ़ गई। कई जगह कोहरे चलते वाहनो के पहीये भी थम गए।