Haryana Weather: तापमान गिरने के बावजूद ठंड क्यों नही, जानिए वजय

FOG

Haryana Weathe : मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है। यही नहीं दिन व रात के तापमान में अंतर 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसका पहला कारण यह है कि बारिश नहीं हो रही है।Haryana Weathe

 

प्रदेश में दिन व रात का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 2.3 व न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो बारिश का न होने और बार-बार कमजोर श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ आने से हवाओं की दिशा व गति का बदलने के कारण ठंड में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। Haryana Weathe

COLD 2

बारिश होने से दिन के तापमान में गिरावट आएगी। अभी सूर्य भी पूरे दिन चमक रहा है। दूसरा कारण यह है कि बार-बार हल्के व कमजोर श्रेणी से पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। इनके आने से हवाओं की दिशा व गति में बदल दक्षिण पश्चिम व दक्षिण पूर्वी हो जाती है। Haryana Weathe

उत्तर पश्चिमी हवाएं ठंड लाती हैं। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवात बन रहे हैं, लेकिन उनकी दिशा भी दक्षिणी राज्यों की तरफ हो रही हैं। 14 दिसंबर को एक और कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हालांकि इसका मैदानी राज्यों पर कोई असर नहीं होगा।Haryana Weathe