Haryana: पराली जलाने वालो की अब खैर नहीं, जुर्माने के साथ अब होगी FIR

PARALI

Haryana: एक बार फिर हरियाणा में एक्यूआर बिगडने लगा है। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पराली जलाने केस भी आने लगे है। इसी के चलते वायु प्रदूषण भी बढने लग है। प्रशासन द्वारा कंट्रोल में करने के प्रयास इस बार सख्ती बरती जा रही है।

 

दर्ज़ होगी FIR, इतना लगेगा जुर्माना
पराली जलाने वालो की अब खैर नहीं है। अब तक पराली जलाने पर ₹2500 प्रति एकड़ का जुर्माना लगाने का प्रावधान था। लेकिन अब FIR दर्ज कराने के आदेश किए गए है। अब माना जा रहा है इस निर्णय के बाद पराली जलाने के मामलों में कमी आएगी और प्रदूषण खराब नहीं होगा।

हरियाण में जिला प्रशासन द्वारा पराली जलाने वाले किसानों पर सख्ती बरतने का फैसला लिया गया है। अगर कोई भी किसान खेत में पराली जलाता हुआ मिलता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी तथा जुर्माना भी लगाया जाएगा। Haryana

 

पिछले साल हुए थे इतन मामले दर्ज
बता दे कि ​हरियाणा में पिछले साल भी ऐसे 98 मामले दर्ज किए गए थे। अब की साल अभी तक केवल 21 मामले सामने आए हैं। जिनमें से ट्रेस हुए 11 मामलों में आरोपियों से 27,500 रूपए जुर्माना लिया गया है। इतना ही अब तक केवल एक एफआईआर दर्ज हुई है।Haryana

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan