मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: अपने ही गढ में हुआ भीतरघात, केंद्रीय मंत्री ने बूथ एजेंटों को बुलाकर मांगा जबाब !

On: June 15, 2024 9:37 AM
Follow Us:

Haryana: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को रेवाड़ी, बावल और पटौदी में जिस तरह की लीड मिलने की उम्मीद थी इस बार उससे कम वोट मिले है। आखिर वोट कम क्यों आई! ऐसी दिक्कत आई तो क्यों आई। यहीं दो सवाल बूथ एजेंटों को बुलाकर मंथन किया है। साफ जाहिर है कि अपने ही गढ में भीतरघात हुआ है।

दक्षिणी हरियाणा में राव इंद्रजीत सिंह की हमेशा ही अहम भूमिका रही है। लगातार तीसरी बार मोदी सरकार में मंत्री पद जरूर राव इंद्रजीत सिंह को मिल गया, लेकिन ​केबिनेट में पद मिलना तथा जीत का मर्जिन कम होना चिं​ता का विषय है।

यह भी पढ़ें  Kisan Credit Card: बड़ी अच्छी खबर! अब ऐसे करें अपने क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से कनेक्ट, जानी जल्दी

2014 और 2019 में 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले राव इंद्रजीत सिंह की जीत का मार्जिन इस बार 70 हजार पर आकर टिक गया।

राव इंद्रजीत सिंह ने केबिनेट मंत्री के लिए ली शपथ
राव इंद्रजीत सिंह ने  मंत्री के लिए ली शपथ

बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा के 9 हल्कों में नूंह जिले की मुस्लिम बाहुल्य तीन विधानसभा सीटों को छोड़कर सबसे कम वोट राव इंद्रजीत सिंह को बावल हल्के में मिले हैं। यहां राव को 85903 और कांग्रेस के राज बब्बर को 63409 वोट मिले, जबकि बावल राव इंद्रजीत सिंह का गढ़ रहा है। सबसे अहम बात यह है यहां पर डा बनबारी के होते हुए भी कम वोट मिलना राव समर्थको के लिए आफत बना हुआ है।

यह भी पढ़ें  Haryana township: हरियाणा के इन 10 जिलों में विकसित होगी औद्योगिक टाउनशिप, युवाओं को होगा बड़ा फायदा

रेवाड़ी विधानसभा सीट पर राव इंद्रजीत सिंह एक लाख वोट की लीड का सपना संजोए थे, जबकि यहां भी महज 36 हजार की लीड मिली। इसी तरह पटौदी में राव इंद्रजीत सिंह को 101187 तो राज बब्बर को 58197 वोट मिले।

गांवों में क्यों गिरा ग्राफ

राव इंद्रजीत सिंह ग्रामीण एरिया में गिरे ग्राफ को कवर करने की कोशिश में लगे है। साथ ही इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर कौन सी सीट पर किस नेता ने भीतरघात की कोशिश की। अब मंथन किया जा रहा है किन एजेंसी की ओर से अंदर चाल खेली गई है।

यह भी पढ़ें  Haryana: डिप्टी सीएम चौटाला को दिखाए काले झंडे, चोटाला कार से उतरे -किसानो को दिया ये जबाब

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now