परिवार पहचान पत्र में नहीं आएगी दिक्कत, बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सक्रिय हुई टीम, हेल्प डेस्क का किया दौरा।
गुरुग्राम। परिवार पहचान पत्र को लेकर आ रही परेशानियों को देख अब मुख्यमंत्री कार्यालय भी सक्रिय हो गया है। विभागीय कर्मचारियों की कार्यशैली को दुरुस्त करवाने के लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे है।सुनहरा मौका: अब दो गड्ढों का शौचालय निर्माण कराने पर सरकार देगी 5 हजार प्रोत्साहन राशि
गुरुग्राम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के समन्वयक डाॅक्टर सतीश खोला और मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने विकास सदन में स्थापित हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों सामान्य व्यक्ति की भांति डेस्क पर पीपीपी के बारे में जानकारी ली और वहां मौजूद शिकायतकर्ताओं से मुलाकात की।Earthquake :भूकंप के झटकों से 15 मिनट में तीन बार दहला राजस्थान, मणिपुर में भी डोली धरती
उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों से जल्द समाधान को कहा। डॉ. सतीश खोला ने हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मचारियों को सभी शिकायतकर्ताओं का पूरा ब्यौरा दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के नाम, फोन नंबर, संबंधित शिकायत सभी रिकॉर्ड के साथ दर्ज होनी चाहिए और जायज शिकायतों के समाधान की समय सीमा भी कर्मचारीयों ने लोगों से बतानी चाहिए।
बाद में डॉ. सतीश खोला व मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने अतिरिक्त उपायुक्त हितेश मीणा से भी मुलाकात की और शिकायतों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन भी फीड बैक लिया।Rewari: महिला गई थी देवरानी के घर, वापिस आई तो घर से नकदी व जेवरात गायब
डॉ. सतीश खोला ने कहा की परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री जी की अति महत्वाकांक्षी योजना है जो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को जड़ मूल से खत्म करेगी और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के समय सीमा को भी कम करेगी इसलिए सभी पात्र लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ लेना चाहिए।