हरियाणा: लंबे समय से इंतजार कर रहे परीर्थियो के लिए बडी खुशी की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रुप सी के लिए हुए हरियाणा संयुक्त पात्रता परीक्षा-2022का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आन लाइन अपना रिजल्ट चैक कर सकते है।
11.36 लाख युवाओं ने किया था आवेदन
गौर हो कि ग्रुप सी की सीईटी के लिए 11.36 लाख युवाओं ने आवेदन किया था।
मंगलवार शाम को जारी परिणाम में अभ्यर्थियों के स्कोर दिए गए हैं। इनमें आर्थिक सामाजिक आधार पर क्लेम करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के अंकों के साथ अतिरिक्त 5 अंक भी जोड़े गए हैं।
लेट आया रिजल्ट: 5 व 6 नवंबर को हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा में 7.53 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दावा किया था कि परीक्षा के एक माह बाद परिणाम जारी किया जाएगा। हालांकि, इमसें दो माह का समय लग गया। पिछले काफी दिनों से परिणाम जारी नहीं होने से युवाओं में रोष बढ़ रहा था।
यहां चैक करे Result : उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर उपलब्ध लिंक https://hsscrec22.samarth.ac.in पर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपना सीईटी स्कोर कार्ड की जांच व डाउनलोड कर सकते हैं।
Realme 9 Mobile: 21 हजार का फोन महज 1999 Rs में, ऐसा आफर नहीं मिलेगा दोबारा
जानिए क्या है क्वालिफाई अंक: सीईटी की परीक्षा 95 अंकों की थी। इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत (47.50 अंक) और आरक्षित 40 प्रतिशत (38 अंक) लेने वाले को क्वालिफाई माना जाएगा।
UP Police Bharti 2023 :नौकरी ही नौकरी, फटाफट करे अप्लाई
नए सिरे से आवेदन के बाद आयोग पदों के हिसाब से स्क्रीनिंग टेस्ट लेगा और इसी आधार पर अभ्यर्थी की नौकरी तय हो सकेगी। हालांकि, अभ्यर्थियों की मांग है कि इसके लिए सीईटी पास करने वाले सभी को मौका दिया जाए। यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। अदालत के फैसले के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
Vigilance Raid: रिश्वत लेते हुए खाद्य एवं आपूति विभाग का अधिकारी काबू
10 दिन के बाद ग्रुप सी के पदों को विज्ञापित किया जाएगा। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, ग्रुप डी की सीईटी परीक्षा के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी है। यह परीक्षा मार्च में संभव है। -भोपाल सिंह खदरी, चेयरमैन, एचएसएससी।

















