ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान, मुआवजे की मांग
Haryana: धारूहेड़ा में हुई ओलावृष्टि और तेज आंधी से हुए नुकसान को लेकर 53 गांव के सरपंचों ने शुकवार को मुआवजे को लेकर जिला उपयुक्त को ज्ञापन सोपा।
इस मौके पर सरपंच प्रधान कार्तिक यादव ने कहा की बारिश और ओलावृष्टि से इन सभी गांव में फसलों का भारी नुकसान हुआ है जिससे किसानो की कमर ही टूट गई है। जिला उपयुक्त अभिषेक मीणा को ज्ञापन देते हुए इन सरपंचों ने शीघ्र अति शीघ्र गिरदावरी करवाने की मांग की ताकि किसानों को नष्ट हुई फसल का मुआवजा शीघ्र मिल सके।
इस मौके पर रणधीर पार्षद,कार्तिक सरपंच प्रधान, विजय सरपंच साँपली, अशोक सरपंच पाचोर, तेजपाल सरपंच आसियाकी, विकास सरपंच खड़खड़ा, महेश सरपंच मालाहेड़ा, प्रदीप सरपंच राजपुरा, अशोक सरपंच रालियावास,राकेश सरपंच साल्हावास, राजबहादुर सरपंच जड़थल, व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
मुआवजे की मांग: एस यू सी आई कम्युनिस्ट के नेता कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि जिला के गांव ख टा वाली ,खरखड़ा , मसानी , खालिया वास, आसादपुर ढकिया राजपुरा समेत अनेकों गांवों में भारी ओलावृष्टि से फसल विशेषतौर पर सरसों की खराब हो गई है।
ओलावृष्टि से हुए नुकसान की तुरंत भरपाई की जाए । बिना देर किए विशेष गिरदावरी करवाई जाए । किसानों को पोर्टल के चक्कर से छुटकारा दिलाया जाए । गौरतलब यह है कि किसानों को अभी तक उनकी खराब हुई फसल का पिछले सालों का मुआवजा भी नहीं दिया गया है ।
शासन प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो एस यू सी आई कम्युनिस्ट आंदोलन गठित करने के लिए बाध्य होंगी। कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने किसान संगठनों , ओलावृष्टि की मार से पीड़ित किसानों से आग्रह किया है कि ओलावृष्टि से खराब फसल के लिए उचित मुआवजा की मांग को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन देने के लिए आगे आए।
ओलावृष्टि से दर्जनों गांवो में फसलों को नुकसान
धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बा में हुई बारिश के साथ ओलावर्ष्टि से कस्बे के दर्जनों गावो में फैसले धरती में पसर गई है । इतना ही नहीं किसानों को भारी नुकसान हो गया है। भटसाना के सरपंच भूप सिंह, रसगन के सरपंच करण सिंह, प्रीतम, रालियावास के रारपंच प्रतिनिधि, राजपुरा से अनिल, असियक़ी से राजेन्द्र, जरथल , मलहेड़ा गावो आदि किसानों ने बताया कि बारिश के साथ हुई ओलावर्ष्टि से निखरी, खिजरी, रसगन, डूंगरवास सहित कई गावो में से काफी नुकसान हो गया है। फसले धरती में पसर गई है। किसानों की साल भर की कमाई बर्बाद हो गई है। किसानों ने जिला परेशान से मुआवजे की मांग की है।